कबीर मिशन समाचार/मंदसौर,
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ,
गरोठ– मन्दसौर जिले के भानपुरा तहसील दूधाखेड़ी माताजी के पास चमत्कारी मां हिंगलाज माता मन्दिर गांव टुंगनी में दिनाक 23 अप्रैल से श्रीमद् भागवतकथा का आयोजन रखा गया है, जिसमे आज गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, और उसके पश्चात कथा प्रारम्भ हुई, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित तिलकराज शास्त्री श्री धाम वृंदावन वाले द्वारा भागवत कथा की महिमा का गुण गान किया गया !
बताया गया की हमे सत्य बोलना चाहिए, और झूठ का त्याग करना चाहिए, सत्य बोलने वाला व्यक्ति भगवान को प्रिय लगता हैं। साथ में ही तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जा रहा है, यह आयेजन हिंगलाज माता के सभी भक्तगण व टुंगनी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमे भगवान की बारात पास में ही स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बाबुलदा से 28 अप्रैल को आएगी एवं गोधूली बेला में शुभ विवाह सम्पन्न होंगा।