मध्यप्रदेश मुरैना

पोरसा में युवाओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।युवा कौशल एवं आत्मनिर्भर भारत युवाओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरैना/पोरसा । नेहरू युवा केंद्र मुरैना के द्वारा ब्लॉक पोरसा में युवाओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में तहसीलदार श्री विवेक सोनी जी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कृषि विभाग तकनीकी प्रबंधक बृजेश शर्मा ,रासेयों

कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा, कोचिंग संचालक संघ अध्यक्ष विक्रम सिकरवार, सैनिक डिफेंस अकैडमी संचालक श्री आशीष सिंह तोमर ,शिवम स्कूल पोरसा संचालक राहुल शर्मा, प्राचार्य प्रीति शर्मा ,अध्यापक भागीरथ कुशवाहा ,प्राचार्य राम अवतार ओझा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की भूमिका में शिवम महाविद्यालय पोरसा के प्राचार्य श्री संतोष शर्मा ने भी निभाई।

मुख्य अतिथि तहसीलदार विवेक सोनी ने युवाओं को बताया कि विद्यार्थियों को स्कूल के समय से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए तथा उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करना चाहिए विद्यार्थियों को अपने एक लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए जिससे कि वह उसे पाने के लिए भी अधिक प्रयत्न करें बृजेश शर्मा ने बताया के कृषि के क्षेत्र में बच्चे अगर अपना कैरियर देखें तो अपार संभावनाएं हैं बच्चों को उसके लिए 11वीं कक्षा से ही कृषि विषय लेकर अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए

विक्रम सिकरवार ने बताया कि पढ़ाई सिर्फ डिग्रियां हासिल करने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सुधारने के लिए व जिंदगी को बेहतर ढंग से जीने के लिए करनी चाहिए दांत से योग कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में भी युवाओं के लिए अच्छे सुनहरी मौके हैं वह समाज सत्र में भी अपना कैरियर स्थापित कर सकते है।

कैरियर काउंसलर आशीष सिंह तोमर ने कहा कि आप छोटी नौकरी पाकर भी बड़े पद पर पहुंच सकते हैं जरूरी है कि आपका कोशिश करना और आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए बगले के जैसे ध्यान की आवश्यकता है

शिवम स्कूल पोरसा के संचालक राहुल शर्मा ने कहा कि आप नवी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई बहुत अच्छे से अगर कर लेते हैं तो आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और गायन नृत्य खेल आदि क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। मंच संचालन आशीष हरिओम शर्मा के द्वारा किया गया

कार्यक्रम भूमि युवा मंडल की ओर से आयोजित हुआ अतिथियों का आभार प्रकट अंजलि तोमर के द्वारा किया गया कार्यक्रम स्वयंसेवक मुनेंद्र तोमर व अमन भदोरिया के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में सौरभ कैन,प्रशांत केतन, अजीत, दीपक ,राज धनपाल ,तान्या अभिषेक प्रियांशी दिव्यांशी प्रज्ञा आदि 100 से अधिक युवाओं ने प्रतिभागता की।

About The Author

Related posts