भोपाल। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया जो कि अनेक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाले ई-पेपर आदि के माध्यम से समाज के हर तवके की जन आवाज को प्रमुखता से उठाने एवं जन समस्या पर प्रखर लेखन कार्य एवं सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यक योगदान के अलावा राजनैतिक खबरों को चलाने के लिए परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश कार्यालय विठ्ठल मार्केट भोपाल में आंमत्रित कर कबीर मिशन समाचार पत्र के सहसंपादक मूलचन्द मेधोनिया को परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद सूरवंशी जी ने पार्टी के संरक्षक पूज्य भन्ते बुद्ध शरण जी एवं परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव श्री संतोष परिहार ने शील व माला पहनाकर स्वागत किया।
पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया के सम्मानित होने के अवसर पर परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश के पदाधिकारीगण और पार्टी के जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) की पिपरिया विधानसभा के परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के पिपरिया ब्लाक अध्यक्ष श्री महेश मांडले जी सहित पिपरिया विधानसभा के अन्य लोग भी शामिल थे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद सूरवंशी जी ने इस अवसर पर कहा कि हमारी पार्टी मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने के लिये मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि हमारी पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनने पर अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार को शहीद दर्जा देकर उनके नाम पर भव्य स्मारक और भवन बनाया जायेगा।
तथा आजादी के महान क्रांतिकारी वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा। वीर मनीराम जी के इतिहास व उनकी जीवनी पर सरकार द्वारा प्रकाशन किया जायेगा। ताकि देश के सभी लोगों तक वीर मनीराम अहिरवार जी की जानकारी प्राप्त हो सके।