मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
भोपाल। संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी मंदिर जिंसी चौराहा भोपाल में शिवरात्रि के पावन अवसर पर वहां समिति के अध्यक्ष श्री सीताराम पटैल जी ने पूजा अर्चना की गुरु देव के चरणों में माथा टेकाव सभी सदस्यों ने गुरु जी को नमन किया।

सतगुरु रविदास कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर जी इस मौके पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में अपने साथीओं में वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जस्टिस आफ वल्र्ड के विशेष संवाददाता श्री अशोक चिंतामन और कबीर मिशन समाचार पत्र के सहसंपादक श्री मूलचन्द मेधोनिया ने कार्यक्रम में भाग लेकर संत रविदास जी के चरणों में कोटी कोटी नमन कर वहां आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर वहां बहुत लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
More Stories
छतरपुर। समग्र ई-केवायसी शिविरों में लापरवाही पर नोटिस जारी…बक्सवाहा समेत 07 नगरीय निकाय के सीएमओ एवं नौगांव जनपद CEO को नोटिस…कलेक्टर ने दो दिवस में मांगा जवाब।
बहुजन समाज पार्टी ने काशीराम साहब की 89 वी जयंती विचार संगोष्ठी के रूप में मनाई
श्री राम मंदिर बड़ चौक गागोरनी के तत्वधान में विशाल फाग उत्सव भजन संध्या का हुआ आयोजन