खरगोन

यात्री बस गिरी नर्मदा में, 13 लोगो की मृत्यु की हुई पुष्टि

यात्री बस गिरी नर्मदा में, 13 लोगो की मृत्यु की हुई पुष्टि

कबीर मिशन समाचार खरगोन

खलघाट। यात्री बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी, बीच में खलघाट संजय सेतु से असंतुलित होकर नर्मदा नही में जा गिरी।
संजय सेतु से 50 – 60 फिट ऊपर से नीचे जा गिरी अभी तक 13 यात्रियों को बाहर निकाला गया है जिनकी स्थिति चिंताजनक है जिन्हें एंबुलेंस की मदद से धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया मौके पर खरगोन धार बड़वानी जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए तथा घटना में मोर्चा संभाले हुए हैं बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।
लगभग 3 से 4 घंटे बाद बस को भी क्रेन की सहायता से निकाला गया।
आला अधिकारियों से प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर सरवटे से 12 यात्रीयो की बैठने की खबर सामने आई है, हो सकता है कि बीच में कोई उतरा या बैठा भी हो। तथा प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

About The Author

Related posts