विद्यार्थी एक माह में एक पुस्तक जरूर पढ़े – ब्रजेश राजपूत
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एबीपी का कैंपस आयोजित
भोपाल – माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एबीपी न्यूज के कैंपस का आयोजन किया गया । स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने विद्यार्थियों से कहा कि हमारी पहचान कलम और कैमरा होना चाहिए । प्रो. सुरेश ने कहा कि माखनलाल के बच्चे जमीन से जुड़े हैं, उन्होंने हकीकत और तथ्य को देखा है, हमने उन्हें सिर्फ तराशने का काम किया है ।
कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि मीडिया में पढ़ना बहुत जरूरी है । चारों दिशाओं में ज्ञान है जिसे आपको आत्मसात करना है । वरिष्ठ पत्रकार एवं एबीपी न्यूज के विशेष संवाददाता ब्रजेश राजपूत ने विद्यार्थियों से कहा कि वे मोबाइल में इधर-उधर बिखरे ज्ञान की जगह पुस्तकों का अध्ययन करें । उन्होंने पुस्तक पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि विद्यार्थी कम से कम एक माह में एक या दो किताबें तो जरूर पढ़ें । उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि माखनलाल के विद्यार्थी एबीपी न्यूज में विभिन्न पदों पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । विश्वविद्यालय में एबीपी के कैंपस के दौरान आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वापजेयी, प्लेसमेंट सेल से दीपशिखा हर्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी विशेष रुप से उपस्थित थे।