धार

धार कलेक्टर कार्यालय के घेराव की 10 गांवों के लोगों ने मिलकर बनाई रणनीति

धार कलेक्टर कार्यालय के घेराव की 10 गांवों के लोगों ने मिलकर बनाई रणनीति

बदनावर भेसोला क्षेत्र में लगने वाले पीएम मित्र मेघा टेक्सटाइल नामक प्रोजेक्ट के विरोध में करीब 10 गांव के सैकड़ों आदिवासी महिलाएं पुरुष बच्चे ग्राम घेनारा में उपस्थित हुए तथा पिछले दिनों टेक्सटाइल के विरोध में दिए गए।

ज्ञापन के बाद शासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाने जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा एक स्वर में यह तय किया गया कि आगामी दिनों में कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर टेक्सटाइल प्रोजेक्ट को निरस्त करने की मांग रखी जाएगी जिसमें भेसोला, घेनारा गरबाडा, अंबापाड़ा, खाकरोड़ा खोकरी, वाघापाड़ा, धोलीकुआं, खेड़ा बखतपुरा के सभी ग्रामीण जन मौजूद थे।

जिला पंचायत सदस्य अशोक डामर शंभू लाल वसुनिया सरपंच सरदारपुर जयश अध्यक्ष अखिलेश डामर, विक्रम सोलंकी भेरूलाल वसुनिया राधेश्याम मंडलोई जयंती मेडा अजीत गणावा संतोष भेसोला अर्जुन वाघा पाड़ा मुन्ना लाल डामर मदन लक्ष्मण कटारा अर्जुन संतोष भेसोला अर्जुन वाघा पाड़ा मुन्ना लाल डामर मदन लक्ष्मण कटारा विक्रम बाबर नंदराम मकवाना पन्नालाल डामर अर्जुन खराड़ी धर्मेंद्र कटारिया शांतिलाल वसुनिया सूरज गिरवाल नंदराम वसुनिया भेरूलाल वानिया रामचंद्र निलेश मुनिया साथ ही स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

About The Author

Related posts