राजगढ़

आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला

आज पचोर में आम आदमी पार्टी ने गरीब जनता, मजदूर, किसानों की आवाज शिक्षा के लिए बच्चों की मांग उठाते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं राजपाल मध्य प्रदेश को तहसीलदार महोदय पचोर को ज्ञापन दिया गया l

जिसमें आम आदमी पार्टी ने शासकीय गांधी माध्यमिक विद्यालय पचोर बस स्टैंड, शासकीय प्राथमिक गंज स्कूल पचोर एवं आंगनवाड़ी जो संचालित होती है l शासकीय गांधी माध्यमिक विद्यालय पचोर के स्कूल नगर पंचायत पचोर उक्त स्कूल को स्कूल और ग्राउंड को अधिग्रहण करना चाहती है, स्कूल में और आंगनवाड़ी में लगभग 300 से 500 बच्चे पढ़ने जाते हैं आम आदमी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि छोटे-छोटे बच्चे अन्य जगह जाने को मजबूर हो जाएंगे l बच्चे नेशनल हाईवे, रेलवे मुख्य मार्ग को क्रॉसिंग कर के स्कूल में नहीं जा पाएंगे l

नेशनल हाईवे है ट्रैफिक की समस्या रहती है दूसरी समस्या रेलवे क्रॉसिंग है दूर भी ज्यादा है तथा बच्चे जो शिक्षा से वंचित हो जाएंगे, जो बच्चे जाएंगे उनके साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी l एवं ज्ञापन में मजदूरों की बैठक व्यवस्था की समस्याओं को अनेकों बार ज्ञापन आवेदन के माध्यम से श्रीमान तहसीलदार महोदय पचोर, विधायक महोदय सारंगपुर, राजगढ़, नरसिंहगढ़, ब्यावरा और नगर अध्यक्ष पचोर सांसद महोदय राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र को ज्ञापन आवेदन के माध्यम से अवगत करा दिया गया था l

लेकिन 15 वर्ष हो गए मजदूरों को खड़े होने तक की व्यवस्था नगर में नहीं हो पाई 500 से अधिक मजदूर मजदूरी करने आते हैं राजगढ़, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर विधानसभा के लेकिन विधायक सांसद नगर अध्यक्ष मजदूरों के लिए कुछ नहीं कर पाए l
चुनावी वर्ष होने के कारण मजदूरों बच्चों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके l
ज्ञापन में प्रदेश संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी बाबू अली खान, सत्येंद्र जाटव पूर्व प्रत्याशी सारंगपुर विधानसभा, लखन मालवीय ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी पचोर, श्री डॉक्टर साहब तथा अनेकों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

About The Author

Related posts