कबीर मिशन समाचार पत्र
पचोर से सत्येंद्र जाटव
शासन प्रशासन नगर प्रशासन स्वास्थ्य विभाग जमीन स्तर पर आज भी गंभीरता से नहीं लिया जाता क्या पचोर में प्रत्येक वर्ष डेंगू के मरीज निकलते हैं जिसमें उनकी एक या दो मरीज की मौत भी हो जाती है
ऐसा ही मामला पचोर नगर के जाटव मोहल्ले में प्रत्येक साल यहां डेंगू के दो या तीन मैरिज निकलते हैं और नालियों में गंदगी अपार भरी हुई है शासन नगर प्रशासन ध्यान देते हुए सफाई करवाएं और ऐसी व्यवस्था करें की नालियों में गंदा पानी ना
रुके जिससे डेंगू के मच्छर पैदा ना हो और डेंगू के मरीज ना नगर में ना मिले जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उन गरीब दलित आदिवासी बस्तियों को मिले शासन लाख करोड़ हजार रुपए
प्रचार प्रसार में लगती है जमीन स्तर पर देखा जाए तो अनेकों बस्ती छूट जाती है शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग इस और शीघ्र ध्यान दें खास कर नगर पंचायत पचोर