खरगोन मध्यप्रदेश

जितनी मात्रा में पेड़ काटे जा रहे है, उतनी मात्रा में नही लगाए जा रहे पौधे – बडोले

जितनी मात्रा में पेड़ काटे जा रहे है, उतनी मात्रा में नही लगाए जा रहे पौधे – बडोले

अंबेडकर ग्रुप ने किया पौधरोपण, 14 अगस्त तक चलेगा अभियान।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।

खरगोन। बाबा साहब के शिक्षित बनो के संदेश को लेकर शहर में आर्थिक रुप से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस चला रहे अंबेडकर ग्रुप सदस्यों ने सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के सरोकार को लेकर रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रुप के रामेश्वर बड़ोले ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान रोपे गए पौधे पेड़ बन सके इस उद्देश्य को लेकर 14 अगस्त तक ग्रुप के सदस्य जिले के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण करेंगे।
रविवार को टेमला रोड स्थित सांची प्लांट परिसर के सुरक्षित स्थानों पर 100 से अधिक छायादार, फलदार पौधो के साथ ही फूलों एवं औषधिय पौधो का रोपण किया गया। ग्रुप का संकल्प है कि पौधे सुरक्षित स्थानों पर लगाए जाए जहां देखरेख हो सके। बड़ोले ने बताया पेड़- पौधे जहां पृथ्वी की सुंदरता बढ़ाते है वही मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन के रुप में जरुरी है, इसके अलावा धूप में उनसे मिलने वाली छाया, फल का महत्व सभी जानते है इसके बाद भी निजी स्वार्थाे के लिए इन्हें हर साल बड़ी मात्रा में काटा जा रहा है, जिसका असर पर्यावरण पर देखा जा रहा है। जितनी मात्रा में पेड़ काटे जा रहे है, लेकिन उतनी मात्रा में पौधे लगाए नही जा रहे। हर साल पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाता है, पौधे रोप भी जाते है लेकिन देखरेख के अभाव में यह पेड़ नही बन पाते। इस दौरान विनय पिपल्दे, जीतू वर्मा, रिंकू अय्यर, डॉ. अवधेश कुमार, जगदीश भालसे, अजय भालसे, गोलू भालसे, सुमित माहेश्वरी, ललित चौहान, रवि चौहान आदि मौजूद थे।

About The Author

Related posts