कबीर समाचार पत्र जिलाब्यूरो चीफ राजगढ़/पवन कुमार जाटव
राजगढ़ जिले के जीरापुर नगर में श्री देवनारायण जन्मोत्सव समिति द्वारा एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के शुरू होने से पहले भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिहं गुर्जर,पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ओर विशिष्टजनों का सम्मान और कवियों का सम्मान किया गया।साथ ही मौजूद सभी पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई।
जिसमे देश भर से आए जाने माने कवियों ने अपना काव्य पाठ किया। अपनी अपनी विधा में पारंगत कवियों ने अपने हिसाब से लोगों को दाद देने के लिए मजबूर किया। कवियों में सबसे पहने रतलाम से आए कवियत्री सुमित्रा सरल ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन को शुरू किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य , श्रृंगार और वीर रस की कविताएं सुनाकर देश के हालातों पर निशाना साधा। देर रात तक चले कवि सम्मेलन मैं श्रोताओं ने तालियां बजाकर कवियों का उत्साह बढ़ाया।
कवि सम्मेलन में लाफ्टर फेन सुरेश अलबेला और चेतन चर्चीत ओर मनोज गुर्जर के हास्य व्यंग पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए। वीर रस के कवि गोरव चोहान ने देशभक्ति से ओतप्रोत का भी पाठ कर देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। कवि सम्मेलन में बाबू बंजारा ने अपने अंदाज में हाडोती भाषा में गीत सुनाकर कवि सम्मेलन में समा बांध दिया। देर तक चले कवि सम्मेलन में कवियों को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। कवी सम्मलेन का संचालन कवि सुमित ओरछा ने किया। इसके साथ ही कवि सम्मलेन में मुंबई से आई ज्योति त्रिपाठी ने भी अपने कविता पाठ से देश के वर्तमान हालातों वार करते हुए लोगों की खूब दाद लूटी।
राजगढ़ का बेटा और कवि चेतन चर्चित ने छोटी सी उम्र में राजगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन करने पर उनकी हर कोई तारीफ करता नजर आया। यह कवि सम्मेलन पूरा भाजपा मय रहा कवियों के द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर जबरदस्त कटाक्ष सुनकर कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग परिसर से भागते नजर आए। देर रात तक चले कवि सम्मेलन के समापन तक भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता ओर नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह और साथी पार्षदगण मौजूद रहे।साथ ही जीरापुर नगर के गणमान्य नागरिक भारी मात्रा में मौजूद रहे।
इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यवस्थित और बढ़िया व्यवस्था की गई थी हर जगह पर पुलिसकर्मी व एन आर एस के जवान सहित उपनिरीक्षक अजयसिंह यादव सहित थाना प्रभारी जय प्रकाश चौहान मौजूद रहे।