जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध शराब के निर्देशन एवं बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रामकोला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने बिहार प्रदेश ले जाई जा रही शराब और तस्करों तस्करों को धर दबोचकर अपने गिरफ्त में लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देश पर शराब निष्कर्षण व विक्री तथा परिवहन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षक में तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश भठ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में रामकोला पुलिस टीम द्वारा दो अपराधियों 25 वर्षीय रोहित चौधरी पुत्र रामबली निवासी नगर पंचायत रामकोला वार्ड नंबर 21एवं 24 वर्षीय अर्जुन कुमार पुत्र संजय राम ग्राम चूहेड़ी थाना चैनपटिया जिला बेतिया के पास से 02 अभियुक्तगण से 192 पाऊच अंग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक पाऊच 180 ml कुल पात्रा 34.6 जी बरामद किया गया।मुकदमा अपराध संख्या
500/2024 धारा 60/62 आबकारी अधि पजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में बताये कि वे लोग ने बताया कि स्वयं हम लोग प्लास्टिक के बोरे में शराब भरकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच देते है। जिससे हम लोगों को अच्छी रकम मिल जाती है। हम लोगों का काम चल जाता है।