पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनिता रावत एवं एस.डी.ओ.पी. आष्टा आकाश अमलकर के निर्देशन में थाना सिद्बिकगंज प्रभारी निरी. राजूसिंह बघेल व
टीम द्वारा 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी रमेश पिता बाबूलाल कोरकू (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम बड़खोला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
उक्त वारंटी वर्ष 2017 में फॉरेस्ट अधिकारियों से मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने के अपराध क्रमांक 135/17 धारा 353, 332, 341 भादवि में आरोपित था तथा जमानत के बाद से फरार था।टीम की सराहनीय भूमिका:निरी. राजूसिंह बघेल, सउनि मघेसिंह, आर. राकेश डावर, आर. कावसिंह रावत, सैनिक संतोष वर्मा एवं सिद्धिकगंज पुलिस टीम।