मध्यप्रदेश रतलाम

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री मनुनिया महादेव मंदिर पर हुई चोरी की घटना का पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा

गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम
9009559097

एक आरोपी गिरफ्तार चॉदी खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार शेष आरोपियों की तलाश जारी

रतलाम जिले के पुलिस थाना ताल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री मनुनिया महादेव मंदिर पर आज से करीबन एक माह से अधिक समय पुर्व तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौति देते हुवे मंदिर परिसर मे घुस कर मंदिर से मंदिर के गर्भगृह से चॉदी की जलाधारी तोड कर चॉंदी का नाग,चांदी के छत्र आदि वजनी कुल करीबन 8 किलो एवं कीमत 3 लाख रूप्ये की चोरी की घटना कर भाग गए थे ।जिस पर पुलिस ने फरीयादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना ताल पर अपराध क्रमांक 451/2022 का अज्ञात बदमाशो के खिलाफ धारा 457,380 भादवी का प्रकरण दर्ज कर मामले मे विवेचना शुरू की गई।


उक्त घटना की जैसे ही आमजन एवं ग्रामीणों एवं आस पास के क्षेत्र मे जानकारी लगी तो आमजनता ने काफी धैर्य का परिचय देते हुवे पुलिस पर अपना पुरा विश्वास कायम रखते हुवे पुलिस का यथा योग्य सहयोग किया। जिसकी प्रशंसा स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने भी की।

पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी ने किया घटना स्थल का दौरा
घटना की जानकारी मिलते ही तत्तकाल पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी आदि ने घटना स्थल मनुनिया पहुंचकर श्री मनुनिया महादेव मंदिर का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं मामले की गंभीरता को देखते हुवे एवं आमश्रद्धालुओं की आस्था से जुडा हुवा मामला होने से तत्त्काल आप श्री तिवारी ने अलग अलग कुल 15 पुलिस टीमों का गठन करते हुवे तीन अज्ञात नकाबपोश जो सी सी टी वी केमरे मे नजर आये उनकी तलाशी हेतु दल गठीत करते हुवे अपने मुखबीर तंत्र को मजबुत कर श्री तिवारी ने 10हजार रूपये का ईनाम की घोषणा की एवं मंदिर समिति द्वारा 51 हजार रूपये की घोषणा की गई।

सोशल मीडिया का भी किया उपयोग
पुलिस ने निरंतर सी सी टी वी कैमरे की सी सी टी वी फुटेज वायरल करते हुवे सोशल मीडिया का भी उपयोग किया।

एक कटी हुवी उंगली वाला आरोपी

सीसीटीवी को बारीकी से देखने पर पुलिस को तीन अज्ञात नकाब पोशो मे से एक कटी हुवी उंगली का आरोपी दिखा जिससे भी पुलिस को काफी हद तक सफलता मिली
सी सी टी वी कैमरे मे कैद अज्ञात आरोपी मे से एक आरोपी का चेहरा कुछ हद तक दिखाई पडने पर उसके फोटो को वायरल करने पर कुछ अज्ञात लोगो ने उसमे एडीटींग करना शुरू की तो पुलिस को आगे आकर बयान जारी करना पडा कि मनमर्जी से फोटो के साथ एडीटींग न करें

उक्त मामले को लेकर आखिरकार 26 जनवरी को शाम को पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने आलोट एसडीओपी सुश्री शाबेरा अंसारी ताल थाना प्रभारी नागेश यादव की उपस्थिति में पुरे मामले का खुलासा किया गया जिसमे जहां पत्रकारगण आमंत्रित थे तो वहीं जेसे ही आमजन जनप्रतिनिधीयों आदि को श्री तिवारी के ताल आने की जानकारी मिली तो वे भी ऐनमोके पर आपके स्वागत सम्मान हेतु आ गये जिस कारण असमंजस की स्थिती निर्मित हो गई जिस कारण आखिरकार सभी के सामने पुलिस अधिक्षक श्री तिवारी ने घटना का खुलासा किया जिसमे बताया गया कि पुलिस ने करीबन 2000 लोगो से उक्त गंभीर मामले मे पुछताछ की जिसमे तब कहीं जाकर सभी के सहयोग से आरोपीयों तक पुलिस पहुंच पाई वहीं पत्रकारों के एक सवाल के जवाब मे आपने बताया कि कहीं न कहीं स्थानिय सहयोग की बात से भी इंनकार नहीं किया जा सकता है उस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है और यदि ऐसा पाया गया तो जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।

श्री तिवारी द्वारा दिया गया घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि
दिनांक 18 व 19 सिंतबर माह 2022 की दरमियानी रात मे ग्राम मनुनिया स्थित श्री मनुनिया महादेव मंदिर से तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्धारा मंदिर के गर्भगृह से चांदी की जलाधारी की जाली तोडकर चांदी का नाग चांदी के छत्र कुल वजनी 8 किलो करीब किमती 3 लाख रुपये की चोरी कर ले जाने पर फरियादी थान सिंह निवासी मनुनिया महादेव की रिपोर्ट पर थाना ताल पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कायम कर विवेचना मे लिया गया उक्त अपराध मंदिर चोरी का होकर गंभीर अपराध होने से अज्ञात नकाबपोश आरोपियो को पकडने व चोरी गये माल की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्धारा प्रथक प्रथक 15 पुलिस टीमों का गठन किया जाकर 10 हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई तथा मंदिर समिति द्धारा भी 51 हजार रुपयें ईनाम की घोषणा की गई।

घटना का पर्दाफाश पुलिस टीम द्धारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये गये बाद मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किये गये जिसमे दिख रहे अज्ञात तीन नकाबपोश आरोपियो की तलाश हेतु फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित किये गये एवं टीमो द्धारा लगातार क्षैत्र के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया व मामुरशुदा मुखबीरों की मदद से लगातार आरोपियो व माल की तलाश की गई तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज मे एक नकाबपोश बदमाश के बायें हाथ की अनामिका उंगली कटी होना पाई गई जिसके आधार पर आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्धारा गजट नोटिफिकेशन तैयार किया जाकर ईनाम की उद्घोषणा की गई बाद पुलिस टीम द्धारा लगातार आरोपियो की तलाश के दौरान निम्बाहेडा मे सीसीटीवी फुटेज दिखाकर लोगो से चर्चा की गई एवं मामुर मुखबीर किये गये जो मुखबीरो से जानकारी मिली की सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे व्यक्तियों मे दो व्यक्ति घनश्याम नायक व पुरण नायक निवासी निम्बाहेडा के है जिनके पुर्व मे निम्बाहेडा मे मंदिर चोरी के अपराधो मे बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर थाना निम्बाहेडा कोतवाली से जानकारी प्राप्त की जाकर लगातार संदेही घनश्याम व पुरण नायक की तलाश कर मुखबीर सूचना पर दिनांक 25अक्टुबर 2022 को आरोपी घनश्याम पिता उदयलाल नायक उम्र 27 साल निवासी अम्बेमाता मंदिर के पास सेमलिया रोड निम्बाहेडा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया जो उक्त आरोपी के बाये हाथ की अनामिका उंगली कटी होने की पुष्टि हुई जिस पर आरोपी घनश्याम के घटना के सम्बंध मे पुछताछ करते दिनांक 18 सिंतबर 2022 को अपने भाई पुरण नायक व रिश्तेदारी मे काका मिट्ठु नायक तीनो मोटर सायकल से निम्बाहेडा से मनुनिया आना व रात्री मे मनुनिया महादेव मंदिर के गर्भगृह का ताला तोडकर चांदी के छत्र चांदी का नाग व चांदी की जलाधारी की जाली तोडकर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी की गई चांदी मे से तीनो के द्धारा ढाई किलो करीब चांदी निकालकर घनश्याम नायक ने अपने घर पर रखना व बाकि बची हुई चांदी को रायपुर राजस्थान के गिरिराज सोनी के यहाँ जाकर गलवाकर बट्टिया बनवाना बताया व बट्टियो मे से एक 500 ग्राम की चांदी की बट्टी गिरिराज सोनी को बेचना बताया गया जिस पर आरोपी घनश्याम नायक के घर से मंदिर से चोरी की गई चांदी व गलाकर बनाई गयी चांदी की बट्टिया वजनी 7 किलो 100 ग्राम को बरामद किया गया व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल व घटना मे उपयोग की गई लोहे की राड व पेचकस को जप्त किया गया बाद रायपुर राजस्थान से आरोपी गिरिराज पिता भेरुलाल सोनी उम्र 46 साल निवासी कबीर द्वारा के पास रायपुर जिला भीलवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी गिरिराज सोनी के कब्जे से गलाकर बनाई गयी चांदी की आधा किलो की बट्टी को बरामद किया गया
अन्य अपराधों के सम्बंध मे पूछताछ

1- आरोपी घनश्याम नायक द्धारा पुछताछ पर बताया कि वर्ष 2020 मे भी अपने साथियो के साथ मिलकर मनुनिया महादेव मंदिर के दानपात्र से चोरी करना स्वीकार किया गया

2- आरोपी घनश्याम ने अपने अन्य साथियों द्धारा राजस्थान मे कई मंदिरो पर चोरी करना व गिरफ्तार होना बताया
3- आरोपी घनश्याम ने अपने साथियो के साथ मध्यप्रदेश मे भाटखेडा जावरा हनुमान मंदिर के दानपात्र मे चोरी करना बताया

4- आरोपी घनश्याम ने अपने साथियो के साथ होरी हनुमान जी के पास रामदेवरा मे दानपात्र चोरी

5- आरोपी घनश्याम ने अपने साथियो के साथ आलोट मे शिवजी के मंदिर मे दानपात्र से चोरी करना स्वीकार किया है

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1- घनश्याम पिता उदयलाल नायक उम्र 27 साल निवासी अम्बेमाता मंदिर के पास सेमलिया रोड निम्बाहेडा राजस्थान गिरफ्तार आरोपी।

2- गिरिराज पिता भेरुलाल सोनी उम्र 46 साल निवासी कबीर द्वारा के पास रायपुर जिला भीलवाडा राजस्थान चांदी खरीदने वाला गिरफ्तार आरोपीद्ध

बरामद जप्त माल

1- 7 किलो 100 ग्राम किलो चांदी किमती 3 लाख पचास हजार रुपये एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक आर जे 09 आर एस 2768 किमती 60 हजार रुपये एक लोहे की राड पेचकस आरोपी घनश्याम नायक से बरामद
2- 500 ग्राम चांदी किमती 25 हजार रुपये आरोपी गिरिराज सोनी से बरामद

फोटो:’ पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए

उक्त कार्यवाही मे पुलिस टीम जो निम्नअनुसार की सराहनिय भुमिका रही जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुनिल कुमार पाटीदार एवं आलोट एस डी ओ पी सु श्री शाबेरा अंसारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के दिशा निर्दैश सहित टीम मे शामिल
उनि नागेश यादव थाना प्रभारी थाना ताल उनि कन्हैया अवास्या चौकी प्रभारी चौकी खारवाकला सउनि आर सी भम्भोरिया सउनि अरविंद राव जगताप आर 629 राजेश सेंगर आर 810 कमलेश पाण्डे ‌ आर 490 दीपक पाटीदार आर 955 रोनक पोरवाल सायबर आर विपुल भावसार की मुख्य भूमिका एवं आर 964 ओमप्रकाश आर 1056 अमित कुमार आर 1135 प्रीतम लोहार आर 1089 लोकेश पाटीदार आर 1031 गोविंदराम सायबर सेल टीम उनि श्रवण सिंह भाटी, आर मनमोहन शर्मा व थाना निम्बाहेडा कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक सुरज सिंह का सराहनीय योगदान रहा है

About The Author

Related posts