नीमच

झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे बच्चो के लिए समर केम्प का आयोजन करने शिक्षा विभाग ने किया सर्वे

झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे बच्चो के लिए समर केम्प का आयोजन करने शिक्षा विभाग ने किया सर्वे

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किलेश्वर महादेव मंदिर के सामने झुग्गी झोपड़ियों में गरीब लोगों के परिवार जिनके बच्चे शाला त्यागी तथा अप्रवेशी बालक बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एवं समर कैंप का संचालन करने हेतु दिनांक 17 मई को झुग्गी झोपड़ियों में सर्वे कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान एपीसी जेंडर विजयश्री जैन, बीआरसीसी योगेश कंडारा, बीएसी संतोष चौहान और जन शिक्षक इंद्रसिंह शक्तावत के द्वारा ग्रह संपर्क किया गया। तथा पालको को अपने बच्चों को समर केम्प में भेजने हेतु प्रेरित किया गया जिसे पालको के द्वारा अपनी बालिकाओं को समर केम्प में भेजने की सहमति दी गई।

About The Author

Related posts