भिंड मध्यप्रदेश

मालनपुर में प्राइवेट विद्यालयों ने निकाली विशाल रैली

कबीर मिशन समाचार। कुशल जैन मालनपुर
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मालनपुर भिंड में आज दिनांक 10 /08/2022 दिन बुधवार को हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा महोत्सव के तहत एक विशाल रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम को मालनपुर थाना प्रभारी श्रीमान विनोद करकरे जी और उनकी समस्त टीम ने वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल मालनपुर भिंड में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा महोत्सव को झंठी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मालनपुर के विद्यालय वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल, आर के मेमोरियल स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बृज पब्लिक स्कूल, एस आर आई पब्लिक स्कूल एवं सुपर किड्स पब्लिक स्कूल ने सहभागिता की। कक्षा चार से कक्षा आठवीं तक सभी विद्धालय के छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा महोत्सव के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में गोहद बि आर सी सी महोदया श्रीमती कमलेश तोमर जी मालनपुर हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान पी एस कुशवाहा जी वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल के संचालक श्रीमान सुनील जैन जी प्राचार्य कुशल जैन जी, रूकमणी पब्लिक स्कूल के संचालक श्रीमान अरविंद सेंगर जी, न्यू द चिल्ड्रेन स्कूल के संचालक और

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मालनपुर के अध्यक्ष श्रीमान प्रदीप पवैया जी, सरस्वती शिशु मंदिर हरिराम की कुईया से चौहान सर जी, जे पी कन्वेन्ट स्कूल के संचालक श्रीमान प्रशांत सर जी, बी एस कन्वेन्ट स्कूल के संचालक श्रीमान सोनपाल सर जी, सुपर किड्स स्कूल के संचालक श्रीमान पंकज शर्मा जी, प्रोग्रेसिव स्कूल रिठौरा मुरैना के संचालक श्रीमान दिपक गोयल जी, बृज पब्लिक स्कूल के संचालक श्रीमान मनोज शर्मा जी, एस आर आई पब्लिक स्कूल के संचालक श्रीमान गयाप्रसाद किरार जी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के संचालक श्रीमान धनीराम चौरसिया जी,

एवं आर के मेमोरियल स्कूल के संचालक श्रीमान मोहन शर्मा जी और समस्त विद्यालयों मालनपुर के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्वतंत्रत भारत के पचहत्तर वर्ष के कार्यक्रम हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा महोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और समस्त छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया कि हर बच्चा अपने अपने घर पर तिरंगा फहराये और सभी बच्चों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में बताया इसके उपरांत सभी बच्चों स्वलपाहार कराया गया।

About The Author

Related posts