मध्यप्रदेश सीहोर

बेसहारा मानसिक रोगी दादा को प्रीयू फाउंडेशन संस्था ने मानसिक चिकित्सालय पहुंचाया।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

आष्टा :बीते कई वर्षो से एक अज्ञात मानसिक रोगी सीहोर जिले के आष्टा तहसील के ग्राम किलेरामा बाईपास पर रह रहा था यह व्यक्ति कहीं बाहर से आया हुआ है इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है बरसात के दिनों में पानी में भीग जाता था खाना समय पर नहीं मिल पाता था गांव से किसी ने बताया कि नाली का पानी पीते हुए किसी को दिखाई दिया था रात्रि कालीन बाईपास के चक्कर लगाता था जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ था कुछ दिन पहले किसी बाइक सवार से टक्कर भी हुई थी पैर में चोट भी लगी हुई थी इसी प्रकार निराश्रित जीवन जी रहे थे

,

दादा ग्रामीण जन द्वारा प्रीयू फाउंडेशन सेवा संस्था को अवगत करवाया गया संस्था प्रमुख अजय नागदा द्वारा 25 सितंबर को किलेरामा आकर दादा से जानकारी ली एवं इंदौर मानसिक चिकित्सालय ले जाने की योजना बनाई इसके तत्पश्चात ही संस्था द्वारा एंबुलेंस लेकर इंदौर से आष्टा दादा को लेने के लिए आए एवं दादा को एंबुलेंस में सर्वप्रथम सिविल हॉस्पिटल आस्था लेकर गए वहां पर इनकी HIV एवं TB की जांच हुई इसके तत्पश्चात दादा को कॉम्प्लेक्स लेकर गए वहां पर दादा की दादी एवं सर के बाल काटे गए दादा ने बीते वर्षों से बोल नहीं कटवाए थे इसके तत्पश्चात दादा को दूसरे कपड़े पहनाकर मानसिक चिकित्सालय बाणगंगा इंदौर में भर्ती करवाया गया।

,

इस तरह के सराहनीय कार्य प्रीयु फाउंडेशन संस्था द्वारा पहले भी किए जा चुके हैं समय-समय पर संस्था द्वारा मानसिक रोगी से मिलने के लिए मानसिक चिकित्सालय जाते हे साथी मानसिक संतुलन ठीक होने के बाद दादा को घर पहुंचाने का कार्य भी संस्था द्वारा किया जाएगा इस कार्य में इंदौर से आष्टा तक एंबुलेंस का खर्च संस्था को सहयोग हेतु परमार युवा संगठन आष्टा द्वारा दिया गया इस सराहनीय कार्य में इंदौर से अजय नागदा, जयु जोशी, नरेंद्र वर्मा, रामगोपाल एवं आष्टा से किलेरामा सरपंच आदरणीय राकेश परमार , विधायक प्रतिनिधि योगेश परमार, अंशु ठाकुर, जोगेंद्र ठाकुर, दीपक गोस्वामी, सुनील सोलंकी, राहुल रावत, राज बोराना आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts