दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया राज्य शासन के निर्देशन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान- 2024 के तहत कलेक्टर महोदय संदीप कुमार माकिन के मार्गदर्शन निर्धारित कार्य योजना के अनुसार द्वितीय
चरण में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर महोदय संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में ग्राम
पंचायत नौनेर में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सेक्टर प्रभारी मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, नोडल संतोष गुप्ता प्राचार्य हाईस्कूल नौनेर के साथ ही विभिन्न विभागों के मैदानी कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य रामजीशरण राय, शिविर में सेक्टर प्रभारी
शेजवार द्वारा सरकार की जनकल्याण कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक रूप से जानकारी देते हुए ग्रामीणों से वर्तमान समस्याओं के बारे में जाना और उन समस्याओं को निराकरण के लिए उपस्थित विभागीय कर्मचारियों से समाधान करने का आव्हान किया।
साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की श्री शेजवार एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सामूहिक शपथ श्री राय द्वारा कराई गई। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य रामजीशरण राय द्वारा बाल अधिकारों, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल कल्याण समिति के कार्य-दायित्व एवं संचालित बच्चों के अधिनियमों के बारे में
व्यापक जानकारी दी गई। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के पीयूष राय व अभय दाँगी एवं शांति कुशवाहा, सचिव रामनरेश शर्मा, पटवारी बीना रावत, जीआरएस दीपक सैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,आशा कार्यकर्ता के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी शिविर में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया ने दी।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।