कबीर मिशन समाचार अनिल मांदलिया बापचा
रतलाम आलोट विधानसभा क्षेत्र आलोट के 191 गांव की पेयजल समस्या का शीघ्र निवारण होगा । क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला ने बताया कि गांधीसागर जल प्रदाय योजना स्कीम 1 के अंतर्गत 1263 करोड़ की लागत से मंदसौर एवं रतलाम जिले के गांव लाभान्वित होंगे जिसमें आलोट विधानसभा के 191 गांवो में निवासरत लगभग 2 लाख लोगों को पेयजल की समस्या का निराकरण होने वाला है ।
इस हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो चुकी है एवं आगामी कार्यवाही हेतु प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित विंध्याचल भवन भोपाल को आदेशित किया गया है वही मनोज चावला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे । उन्होंने विधानसभा प्रश्न के माध्यम से प्रश्न क्रमांक 1487 दिनांक 19-12-2019 के माध्यम से भी इस योजना की जानकारी चाही गई थी । प्रेषित जानकारी में तत्कालीन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे जी ने बताया था कि गांधी सागर पेयजल योजना स्कीम 1 के तहत आलोट क्षेत्र के 191 ग्राम लाभान्वित होना है जिसके लिए योजना प्रक्रियाधीन है ।
लाभान्वित ग्राम में आलोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ी, बरखेड़ा कला, बापचा, सिपावरा, कालाखेड़ी, निपानिया ताल , इस्माइल गंज , मोरिया, हरियाखेड़ा, देवगढ़, हिम्मत खेड़ी, सोमचढ़ी, खाखर खेड़ी, कराडिया, इफ्तिखारगंज, बामन खेड़ी, चारनखेड़ी, पिपलिया मारू, नारायणी, अरनिया आलोट, पिपलिया सिसोदिया, पिपलिया पीथा, शीशाखेड़ी, लोगनी, जलोदिया, नारायणगढ़, बाजपुर, खजूरी देवड़ा, हनुमंतिया, आलाखेड़ा, रजला, रलायता, मजनपुर, मीना खेड़ी, गरड़ा, कानडिया, थूरिया, किशनगढ़, अरवलिया भामा, बरडिया राठौड़, धतूरिया, आक्या आलोट, ताजली, मूंज, मल्हारगढ़, दूधिया, खासपुरा, माऊखेड़ी, गुलबालोद, बगुनिया, भूतिया, काजाखेड़ी, सारंगाखेड़ा, रछालिया, कछालिया, डेरी, झागरिया, बेटीखेड़ी, शेरपुर खुर्द, हिंगड़ी, जहानाबाद, माल्या आलोट, जीवनगढ़, पालनगरा, खजूरी सोलंकी, खेड़ी आलोट, खामरिया, बदनावरा, धरोला, दूधावती, गुराडिया, लक्ष्मीपुरा, भावगढ़, लंगरखेड़ी, बोरखेड़ी, भोजाखेड़ी, धापना, कलसिया, कमलाखेड़ी, गोयल, कबरिया खेड़ी, पचानखेड़ा, इंद्ररपुरा, भीम, सती खेड़ा, रावत खेड़ा, झारबरडिया, जोयन, प्रतापपुरा, निपानिया राजगुरु, ईसामपुर, ददिया खेड़ा, तालोद, डाबडीया, पाटन, नापाखेड़ा, दयालपुरा कंथारिया, रिछा, आनंदगढ़, दुधाखेड़ी, अरवलिया सोलंकी, छापरी, सुंदरपुरा, सालाखेड़ी, निपानिया लीला, लूणी, कम्मा खेड़ी, पिपलिया तुखार, दौलतगंज, खारवा कला, पलासिया, देलवास, सन खेड़ी, चपला खेड़ी, भेसोंला, कसारी चौहान, कसारी हरोड, कोलूखेड़ी, शेरपुर बुजुर्ग, मीनावदा, करोंदी, गुरु खेड़ी, बरसी, नापाखेड़ा, बिलावली, आबूपुरा, मंडावल, केसरपुरा, कोटडी, निमसावदी खारवा,निम्सावदी ताल, निंबाखेड़ी, लसूड़िया सूरजमल, अरनिया ताल, ताज खेड़ा, चपलाखेड़ी ताल, पंथ पिपलोदा, गुडभेली, खेता खेड़ी, भटबरडिया, मालाखेड़ा, थंब गुराडिया, किशनगढ़ ताल, टूगनी, मंडला खुर्द, खारवा खुर्द, सांगा खेड़ा, दौलतपुरा, लसूडिया खेड़ी, कल्याणपुरा, मनुनिया, रणायरा, जमुनिया शंकर, सेमलिया,नेगरून, खेजड़िया गुजरन, खेजडिया सोंधिया, कबरिया खेड़ी, खेड़ी ताल, मकनपुरा, मरमिया खेड़ी, अंक्या खुर्द, किटखेड़ी, कोट कराडिया, फतेहपुर, हामपुरा, भैसाना, बिसलखेड़ा, गद्दू खेड़ी, चारण खेड़ी, मुंडलाकला, धतरावदा, खेर जमुनिया, कोटडी, मेलुखेड़ी, नाकटवाड़ा, आंक्या कला, माल्या ताल, माधोपुर, एरवास, आनाखेड़ी, असावता, खराबड़ी, बरखेड़ा खुर्द, लखनेटि, शमीमा बाद, पीपल खेड़ी, केलु खेड़ा, सुरजना ग्राम लाभान्वित होंगे ।