भोपाल राजगढ़

राजगढ़। थाना सुठालिया में सूदखोरीं के विरुद्ध की गई कार्यवाही फरियादी की रिपोर्ट पर किया मामला दर्ज

कबीर मिशन समाचार, पचोर/ राजगढ़। देवेंद्र सिंह भिलाला

सूदखोरी के विरुद्ध चलाये जा रहै अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार निर्देशित किया गया है कि ऐसे सूदखोरों के खिलाफ प्राथमिकी थानों पर दर्ज की जावे और कडी कार्यवाही की जावे।

उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा नेहा गौर के द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को सूदखोरी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

दिनांक 24/04/2022 फरियादी रामकैलाश मण्डलोई पिता मांगीलाल मण्डलोई उम्र 25 साल नि.वार्ड क्र.14 सहकारी बैंक के सामने सुठालिया ने थाने पर अनावेदकगण राहुल सौंधिया निवासी गोरधनपुरा, राहुल सौंधिया नि.गोरधनपुरा, लखन निवासी मस्जिद के पास सुठालिया, संदीप सौंधिया निवासी गोरधनपुरा, विष्णु सौंधिया नि.सेलहपुर हाल यशराज होटल के सामने ब्यावरा, दीपक उर्फ अभिमन्यु सौंधिया निवासी जूना ब्यावरा कोर्ट के पीछे ब्यावरा के विरुद्ध एक लेखीय आवेदन पत्र पेश किया जिसमे फरियादी ने बताया कि मैने अपने रोजगार के लिये ब्यावरा शहर में वर्ष 2020 मे कृषि सेवा केन्द्र की दुकान डाली थी।

जिसके लिये मैने 02 प्रतिशत ब्याज दर से कर्ज के रुप मे करीब 20-25 दिन पहले राहुल सौंधिया निवासी गोरधनपुरा से 1,00,000 रुपये , 06 महिने पहले राहुल सौंधिया नि.गोरधनपुरा से 80,000 रुपये, आज से 01 साल पहले लखन पिता दौलजी सौंधिया निवासी मस्जिद के पास सुठालिया से 50,000 रुपये, करीब 20 दिन पहले को संदीप सौंधिया निवासी गोरधनपुरा से 1,00,000 रुपये, 02 महिने पहले विष्णु सौंधिया नि.सेलहपुर हाल यशराज होटल के सामने ब्यावरा से 40,000 रुपये, करीब 01 सप्ताह पहले दीपक उर्फ अभिमन्यु सौंधिया निवासी जूना ब्यावरा कोर्ट के पीछे ब्यावरा से 30,000 रुपये कर्ज से लिये थे ।

जिसमे से मैने राहुल सौन्ध्या को 2,00,000 रुपये नगद व 04 सोने की चूडी दे दिये है फिर भी राहुल 7,00,000 रुपये की और मांग कर रहा है, व राहुल को 1,60,000 रुपये दे दिये है फिर भी 2,80,000 रुपये और मांग कर रहा है।

लाखन को सोने के जेवरात दे दिये है फिर भी 5,00,000 रुपये और मांग कर रहा है। संदीप को 60,000 रुपये दे दिये है फिर भी 5,00,000 रुपये और मांग कर रहा है। विष्णु को 1,00,000 रुपये दे दिये है फिर भी 1,30,000 रुपये और मांग कर रहा है ।

दीपक उर्फ अभिमन्यु 1,50,000 रुपये की मांग कर रहा है। उक्त व्यक्ति मुझसे मनमाने तरीके से सूदखोरी करके अधिक ब्याज दर से पैसे ले चुके है फिर भी मुझसे मनमाने तरीके से और अधिक पैसे की मांग कर रहै है और इस प्रकार उक्त व्यक्ति मेरे ऊपर रोज रोज दबाब डालते है मुझे मारने की धमकी देते है। कर्ज की बात को लेकर मुझे व मेरे परिवार वालों को प्रताडित करते रहते है।

फरियादी रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरुद्ध थाना सुठालिया पर अपराध क्रमांक 147/2022 धारा 384, 506, 34 भादवि, 3/4 म.प्र.ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुठालिया उनि रामकुमार रघुवंशी एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Related posts