उत्तरप्रदेश

समाज सेवी स्वर्गीय संत प्रसाद गोविंदराव का मूर्ति का हुआ अनावरण

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

सोमवार को रामकोला खेतान सोसाइटी के परिसर में रामकोला कस्बा निवासी समाज सेवी स्वर्गीय संत प्रसाद गोविंद राव की प्रतिमा का अनावरण उनकी सुपुत्री श्रीमती आभा सिंह व उनके दामाद उत्तर प्रदेश गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह उर्फ पहुना बाबू ने संयुक्त रूप से किया।

स्वर्गीय संत गोविंद राव ने अपनी जमीन देकर रामकोला खेतान सोसाइटी को स्थापित कराया । किसानों, गरीबों के हित के अनेक कार्य किए जिसको आज भी क्षेत्र के लोग याद करते हैं ।

मूर्ति अनावरण के अवसर पर रामकोला गन्ना विकास समिति के परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने स्वर्गीय संत गोविंद राव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला गन्ना विकास अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि खेतान समिति के परिसर का सुंदरीकरण किया जाएगा।

उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि स्वर्गीय संत बाबू के प्रतिमा पर प्रतिदिन माला पहनाया जाए। कार्यक्रम को त्रिवेणी मिल के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी, निवर्तमान चेयरमैन विचित्र नारायण मणि सिंह, ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, बैकुंठ शाही, काशी नरेश सिंह, फूल बदन कुशवाहा, सत्यपाल गोविंद राव, रामनिवास यादव, संत सिंह राधेश्याम दीक्षित, लाल बहादुर गोविंद राव, देवेंद्र यादव ,अमरीश तिवारी आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश्वर सिंह उर्फ पहुना बाबू तथा संचालन राजेश्वर गोविंद राव उर्फ मुन्ना बाबू ने किया। इस दौरान खेतान समिति के सचिव रविंद्र बहादुर ,पंजाब समिति के सचिव अंगद वर्मा, त्रिवेणी चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश राय, चंद्रशेखर सिंह, विनोद गोविंद राव, अगस्त गोविंद राव, पूर्व प्रमुख संजय यादव,

डॉ इंद्रजीत गोविंद राव, उदय सिंह, कर्मवीर गोविंद राव, सत्यवीर गोविंद राव, राजेश मिश्रा ,जनार्दन यादव ,उपेद्र यादव आदि सहित समिति के राणा प्रताप गोविंद राव, नरेंद्र कुमार देवबंश पांडेय, विनोद गोविंदराव ,विश्वजीत गोविंद राव सहित सभी लोग एव कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे।

About The Author

Related posts