जीरापुर। कबीर मिशन समाचार। मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (आजाक्स) के प्रांतीय आह्वान पर अजाक्स तहसील जीरापुर में पदोन्नति में आरक्षण लागू करने,बैकलॉग पदो की पूर्ति,पूरानी पेंशन लागू करने,आउटसोर्स भर्ती बंद करने आदि विभिन्न मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष जगदीश वर्मा एवं तहसील अध्यक्ष मनोहरसिंह मालवीय के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के नाम तहसीलदार श्री रामनिवास धाकड़ को सौंपा।
इस अवसर पर दिनेश जोनवाल पूर्व संभागीय सचिव, रमेश चंद्र मालवीय जिला महासचिव, गोवर्धनसिंह वर्मा, गोकुल सिंहवाल जिला कोषाध्यक्ष, मानसिंह मालवीय जिलाध्यक्ष मालवीय समाज, कनीराम मालवीय कार्य .अध्यक्ष, शिवनारायण गुजराती, दुर्गाप्रसाद मालवीय, दिनेश मालवीय,
रोड़ीलाल वर्मा, रामप्रसाद वर्मा चिलावद, प्रताप मालवीय, रणजीत एक्का, तोबियत खेस, रामबाबू वर्मा, सिद्धूलाल जमादार, मनीष मकवाना, कैलाश वर्मा, भगवानसिंह सिंहवाल, प्रेमसिंह वर्मा, हरिसिंह मालवीयआदि उपस्थित रहे।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
राजगढ़/खुजनेर। ग्राम पंचायतों में भरी पड़ी रहती है गंदगी, नहीं करते हैं स्वच्छता राशि उपयोग
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।