कबीर मिशन समाचार/राजगढ,।
ब्यावरा । ग्राम भाटखेड़ी के रहने वाले आनंदी रुहेला आर्मी के जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत आपको बता दे की हाल ही में छुट्टी ले कर अपने घर आए थे कुछ कार्य से वहा अपने निवास भाटखेड़ी से पचोर जा रहे थे !
तभी ही पचोर रेलवे स्टेशन के पास उनके दो पहिया वाहन से उनका एक्सीडेंट हो तब ही परिजनों के द्वारा उनको पास के अस्पताल ले गए जहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया । जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । इधर ग्राम भाटखेड़ी में मातम चाह रहा। उनके निजी निवास ग्राम भाटखेड़ी में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई एवं पूरे सम्मान के साथ उनको विदा किया गया।
More Stories
पचोर। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर पुरानी पचोर स्थित नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न
राजगढ़। जिला नियंत्रण कक्ष में नवागत पुलिस अधीक्षक की प्रथम अपराध समीक्षा आयोजित
आज होगी माता बिजासन धाम पर महाआरती, हजारों भक्त होंगे शामिल ।