राजगढ़ जिले की तहसील ब्यावरा के अंतर्गत ग्राम परसूलिया में जमीनी विवाद को लेकर धोखे से गुंडकर चार-पांच व्यक्ति के द्वारा दवाई पिलाकर जान से मारने की कोशिस की गई घायल राकेश वर्मा के साथ और जैसे ही उसके घर वाले के पता चला तो घर वालों ने 108 के जरिए सिविल हॉस्पिटल ब्यावर पहुंचाया. ब्यावर पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टर द्वारा तुरंत ही राजगढ़ इमरजेंसी में भिजवा दिया अभी राजगढ़ में ट्रीटमेंट चल रहा है अभी तक पुलिस ने किसी भी तरह का कोई भी संज्ञान नहीं लिया न ही पुलिस पीड़ित परिवार से मिलने राजगढ़ अस्पताल पहुंची और जिस जमीन की विवाद था
वह जमीन उसके पिताजी के नाम थी और वह जमीन पट्टे की थी जिसकी फर्जी रजिस्ट्री करवा और नोटरी करवा कर उसे व्यक्ति ने किसी और व्यक्ति को 80 लाख रुपए में बेच दी. पूर्व सरपंच गांव को ही बेच डाली पूर्व सरपंच द्वारा काम भी चालू कर दिया था जबकि इन्होंने राजगढ़ कोर्ट में कैस भी लगा दिया था उसको लेकर आज 1 तारीख को अकेले को घेर कर उसके मुंह में दवाई पिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई. वहां से हाथापाई कर भाग कर जंगल जंगल पहुंच वहां से घर वालों को फोन कर कर बताया कि मेरे साथ ऐसा हो गया.