किसान- खेतीबाड़ी मध्यप्रदेश रोजगार

एमपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, कई जिलों में कल भी ओलो के साथ बारिश की संभावना।

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में मार्च के महीने की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ हुई है। शुक्रवार 1 मार्च को मौसम में बदलाव आया और कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। दोपहर तक तेज धूप ने लोगों को परेशान किया तो वहीं दोपहर के बाद एक दम से मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी।

मौसम विभाग की मानें तो कई वेदर सिस्टम होने के कारण आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले 24 घंटे बेहद खतरनाक होने वाले हैं और प्रदेश के 40 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश ओले गिर सकते हैं।

About The Author

Related posts