कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्यप्रदेश। पवन मेहरा
राजगढ़। जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा।अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है। जिले मे लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जिले में दिनाँक 09/10/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 40 प्रकरण में 40 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :-
थाना छापीहेड़ा से 4 प्रकरण में हरिओम राठौर निवासी खेरासी हाल निवासी कंजर पुरा एवं सोनियाबाई कंजर निवासी वार्ड नंबर 13 कंजर डेरा छापीहेड़ा, राधेश्याम डेरा एवं नीरज कंजर निवासी कंजर डेरा छापीहेड़ा, थाना कालीपीठ से नाथूलाल सौंध्या निवासी देवली कलां, गणपत तंवर निवासी शोभापुरा एवं कन्हैयालाल तंवर निवासी घोघड़िया खुर्द, थाना देहात ब्यावरा से 5 प्रकरण में राजेश मोगिया निवासी खुरी, सुरेश दांगी निवासी मोरचाखेड़ी, कैलाश जाटव निवासी बालचिड़ी, रामबाबू दांगी निवासी बागोरी एवं सुरेश जाटव निवासी कचनारिया,
थाना करणवास से करणसिंह ठाकुर निवासी सुस्तानी, थाना माचलपुर से 2 प्रकरण में संजय दांगी निवासी पिपलिया कलां एवं हेमाबाइ कंजर निवासी कालीकाबे, थाना बोड़ा से 2 प्रकरण में शिवनारायण वर्मा निवासी कुंवर कोटरी एवं हरिनारायण मेवाडे निवासी कुंवरकोटरी, थाना राजगढ़ कोतवाली से 2 प्रकरण में रामराज चौहान निवासी जोगीपुरा एवं महेश सोंधिया निवासी जोगीपुरा, थाना तलेन से 3 प्रकरण में अजय जाटव निवासी इकलेरा, दयाराम पारदी निवासी कांसरोद, दिनेश वर्मा निवासी वार्ड नंबर 1 मिर्जापुर तलेन, थाना कुरावर से 2 प्रकरण में विष्णु अहिरवार निवासी भोईपुरा, राजू मोगिया निवासी मुगलखेड़ी, थाना खुजनेर से 2 प्रकरण में राहुल मोगिया निवासी मोगिया मोहल्ला, रामचंद्र नागर निवासी चाटक्या थाना पचोर से संजू पारदी निवासी पदमपुरा,
देवनारायण रुहेला निवासी निपानिया, धन सिंह राजपूत निवासी पाडली जागीर, थाना जीरापुर से 2 प्रकरण पवन सेन निवासी आवास कॉलोनी जीरापुर, लालजी वर्मा निवासी धतरावदा, थाना ब्यावरा शहर से अखिलेश लववंशी निवासी कृष्ण पुरा मार्ग ब्यावरा, अजय वंशकार निवासी मातामंड मोहल्ला ब्यावरा, थाना मलावर से 2 प्रकरण अकेश गुदेन निवासी नई दिल्ली छोटा बैरसिया, दिनेश भील निवासी मलावर, थाना भोजपुर से रंगलाल लोधा निवास खेरखेड़ी, थाना सारंगपुर से 3 प्रकरण में प्रेमकुमार प्रजापति निवासी पड़ाना, देवेंद्र अहिरवार निवासी नैनावाडा, संतोष राव निवासी बिगनोदीपुरा, थाना नरसिंहगढ़ से भगवान सिंह सेन निवासी बड़ा बाजार गायत्री मंदिर के पास नरसिंहगढ़।उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर जब्ती की कार्रवाई कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।