कबीर मिशन समाचार। पचोर- राजगढ़, विष्णु प्रसाद भिलाला
मंच का संचालन श्री श्याम जी भिलाला ने कीया जिसमें समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुऐ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व अपर कलेक्टर एवं भील-भिलाला समाज जिला अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह जी भिलाला, जयस प्रदेश महामंत्री एवं आदिवासी विकास परिषद जिला कार्यकारणी अध्यक्ष जिला राजगढ़ (पत्रकार) श्री देवेंद्र सिंह भिलाला,
म.प्र. आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष राजगढ़ (पत्रकार) श्री विष्णु प्रसाद भिलाला, आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन आकाश जिला उपाध्यक्ष, श्री रामसिंह सर, आकाश संगठन से ही श्री बृज किशोर जी भिलाला सर , अनुसूचित जनजाति मोर्चा बीजेपी जिला अध्यक्ष राजगढ़ श्री राम भील मामा, जयस जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री कैलाश भिलाला,
भील-भिलाला समाज युवा अध्यक्ष श्री अमृत जी भूरिया, जयस जिला प्रभारी श्री मुकेश पंडा भिलाला, समाज जिला उपाध्यक्ष डॉ. बबलू भिलाला,जयस ब्लाक उपाध्यक्ष सुरेश भिलाला, मांगीलाल जी भिलाला, रवी खरेटिया आधि समाज जन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुऐ। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने बारी-बारी से समाज को दिशा निर्देशित किया।
जैसे की शिक्षा के प्रति जागरूक करना, रूडीवादी प्रथा को बंद करना, समाज में हो रहै अकारण फिज़ूल खर्च को रोकना, अन्धविश्वास को मिटाना, समाज को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से जोड़ना, नई-नई गतिविधिओ को करना आदि कई निर्णय सामाजिक हित में लिये गये।
मीटिंग में श्याम सर द्वारा आदिवासी समाज के होन हार म.प्र. बोर्ड एग्जाम 10th व 12th मे टॉप अंक लाने वाले बालक-बालिकाओ का मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में उपस्थित समाज जनों में संजय भिलाला रेलवे, दिनेश जी सर, जीवन जी सर, रवी भिलाला, भगवान सिंह भिलाला, पवन, मेहरबान सिँह, जगदीश, रामप्रसाद, मनोहर सिंह, पवन,महेश,बलराम भिलाला, जगदीश, मोहनलाल, रमेश आदि समाज जन भारी संख्या में उपस्थित हुई।