राजगढ 24 अगस्त, 2023
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम सांसद श्री रोडमल नागर की अध्यक्षता में जिला पंचायत राजगढ़ के सभाकक्ष में सम्पन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा की कोई भी व्यवसाय छोटा नहीं होता हैं। ग्रामीण क्षेत्र में फल एवं विभिन्न प्रकार के कृषि उपज से अपना स्वयं का लघु उद्योग प्रारंभ करते हुये सफल उद्यमी बने। इस अवसर पर उन्होंने लोकल फोर वोकल का संकल्प से स्थानीय उत्पादों से लघु उद्योग स्थापित कर उपयोग एवं व्यापार हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही लघु उद्योग जैसे आलू से चिप्स बनाने, मक्का से कोर्न, फ्लेक्स, सीताफल, मेहंदी आदि का मैन्युफैक्चरिंग कर आय सृजन का सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर श्री ज्ञान सिंह गुर्जर ने अपने उदबोधन में कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से बड़े उद्योगों तक पहुंचा जा सकता है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू, पूर्व विधायक श्री प. हरिचरण तिवारी, श्री अमरसिंह यादव, श्री प्रतापसिंह मण्डलोई ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ़, जिला अत्यावसायी सहकारी समिति, शहरी विकास अभिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत 37 हितग्राहियों को राशि 2 करोड़ 97 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
उक्त कार्यक्रम मे श्रीमती सीमा सोलंकी, महाप्रबंधक जिला अग्रणी प्रबंधक श्री नंद किशोर पाटीदार सहित पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, म.प्र. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। श्री अजय रावत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री अहिरवार उद्यानिकी विभाग श्री कमल सिंह परमार, जिला अत्यावसायी सहकारी समिति श्री रमेश कुमार साहनी सहायक प्रबंधक श्री एस.एन. मेवाडे, श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ़ द्वारा अतिथि का स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में 200 हितग्राही सम्मिलित हुए एवं छिंन्दवाडा जिले से माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया व सुनाया गया।