राजगढ़, मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन मेहरा
ब्यावरा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे) एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) श्री राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा दिनांक 17.01.2023 को माननीय जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण नम्बर 860/2017 धारा 457, 380 IPC के दो स्थाई वारंटी शाकिर उर्फ गोलू खां एवं मोहम्मद हुसैन खां निवासी ब्यावरा एवं प्रकरण नम्बर 1879/2016 धारा 25बी आर्म्स एक्ट के स्थाई वारंटी शाकिर खां निवासी ब्यावरा की तलाश करने पर इनकी मृत्यु हो जाना पाया गया।
मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यायालय जमा किए गए एवं प्रकरण नम्बर 1929/2021 धारा 36बी आबकारी एक्ट के स्थाई वारंटी विवेक शाक्यवार निवासी कोली मोहल्ला ब्यावरा का जो कि अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की गिरफ्त से बचकर फरारी काट रहा था जिसे दिनांक प्रधान आरक्षक 181 देवेन्द्र सिंह मीना द्वारा विश्वसनीय मुखविर सूचना पर बिना देरी किये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व प्रधान आरक्षक 181 देवेन्द्र सिंह मीना का विशेष योगदान रहा।
More Stories
राजगढ़/खुजनेर। ग्राम पंचायतों में भरी पड़ी रहती है गंदगी, नहीं करते हैं स्वच्छता राशि उपयोग
राजगढ़। पुलिस टीम की तत्परता देख चोरी की मोटरसाइकिल छोड़ भागा चोर।
भिकनपुर। सारंगपुर तहसील में आने वाले गांव भिकनपुर में स्वर्णो ने रोकी दलित की बारात, आखिर दलितों के घोड़ी पर चढ़ने से सवर्णों को कष्ट क्यों है।