जिले के 105 शासकीय/ अशासकीय हायरसेकंडरी शालाओं से 03-03 बच्चों की टीम ने लिया भाग
राजगढ़ 27 जुलाई, 2024 मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन क्विज 2024 का आयोजन जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र डाइट राजगढ़ में आज शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 105 शासकीय/ अशासकीय हायरसेकंडरी शालाओं से 03-03 बच्चों की टीम ने भाग लिया। बच्चों ने प्रातः 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 06 टीम का चयन अंको के आधार पर मल्टीमीडिया राउंड के लिये किया गया।
जिसमें नरसिंहगढ़ ब्लॉक के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मॉडल में प्रियांशु नामदेव कक्षा 12, जयशिवम कुंभकार कक्षा 11 एवं वंदना यादव कक्षा 10 प्रथम विजेता रहे। इसी प्रकार खिलचीपुर ब्लॉक के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स में साक्षी शर्मा कक्षा 12, फरिन बी कक्षा 12 एवं सोनाली करोतिया कक्षा 12 द्वितीय विजेता रहे। राजगढ़ ब्लॉक के प्राइवेट हाई सेकेंडरी स्कूल स्वामी विवेकानन्द में क्रिसमार्टिन लाइजिन कक्षा 12, आशिता साहा कक्षा 11 एवं दिशा सक्सेना कक्षा 11 तृतीय विजेता रहे।
साथ ही नरसिंहगढ़ प्राइवेट हाई सेकेंडरी सर्वोदय पब्लिक टैलेन में रवीना यादव कक्षा 11, कृष्ण मोहन लववंशी कक्षा 12 एवं दिशा तोमर कक्षा 11 उपविजेता रहे। इसी प्रकार नरसिंहगढ़ शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल उत्कृष्टता में वैभव कुशवाह कक्षा 12, नितेश विश्वकर्मा कक्षा 11 एवं चिराग मारोठिया कक्षा 10 उपविजेता रहे। सारंगपुर शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बालिका पचोर में भूमिका भदोरिया कक्षा 12, वेदिका मालवीय कक्षा 11 एवं अर्चना राठौड़ कक्षा 10 उप विजेता रहे।
इन शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा मल्टीमीडिया राउंड में भाग लिया। जिसमें अंको के आधार पर 03 टीम विजेता रही। जिनकों मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 03 दिवस 02 रात्री एवं उप विजेता 03 टीम को 02 दिवस 01 रात्री मध्य प्रदेश के पर्यटन केंद्र पर घुमने के टिकट कूपन और मेडल प्रदाय किया गया।
क्विज आयोजन में अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, डाइट प्राचार्य श्री एन.के. व्यास, डीपीसी श्री ओम नामदेव, क्विज प्रभारी श्री शीतल कोसरवाल, क्विज मास्टर श्री राधेश्याम पुरविया, एम.पी. पर्यटन प्रतिनिधि श्री गोपाल शर्मा, श्री प्रवीण सक्सेना, श्री गोपाल विजयवर्गीय, सुश्री शुशीला शर्मा, सुश्री दीपा दुबे, श्री रामप्रसाद लववंशी, श्री राजेश गौढ़, श्री भूपेन्द्र हाडा, श्री कमल बसोदिया, श्री इन्दर सिंह वर्मा, श्री गोपाल भाल्वाला, श्री प्रभात शर्मा, श्री रामनिवास लक्ष्मी नारायण प्रजापति, श्री धीरप सिंह, श्री जगदीश दांगी द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।