राजगढ़ राजनीति

राजगढ़| प्रधानमंत्री मोदी के नो वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने प्रेस वार्ता आयोजित की

पवन कुमार जाटव/जिला ब्यूरो राजगढ़

जीरापुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 09 साल बेमिसाल के तहत पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी के कार्यालय फैक्ट्री पर प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 09 वर्ष पूर्ण हुए हैं। प्रधानमंत्री ने देश ही नहीं अपितु विदेश में भी भारत देश का नाम रोशन करते हुए डंका बजाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं एवं सड़क पानी बिजली जैसी मुलभुत सुविधाऐ दी है


मोदी ने देश को विकसित देश बनाया है इसी के साथ साथ विभिन्न योजनाओ से रूबरु करवाया कहा की आज की स्थिति में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम सेे प्रदेश की जनता को नई नई सौगात दी कुंडालिया, मोहनपुरा,पार्वती डैम से क्षेत्र में पानी ही पानी सिंचाई के साधन बड़े हैं रेलमार्ग जैसी आवश्यक सुविधा का कार्य तीव्र गति से चल रहा है केल खोयरा के समीप रेल मार्ग पर रेल चला कर ट्रायल हो चुका है जो हम सबके लिए सराहनीय है वही कहा कि आज लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बहनों को फायदा मिला है और जो बहने वंचित रह गई थी उनको भी 25 जुलाई को फार्म भरे जायेगे उससे फायदा होगा उज्जवला योजना से आज हर घर में गैस पहुंचा है देश की रक्षा कर रहे सैनिक के बलबूते पर यहां बैठकर हम चर्चा कर रहे हैं मोदी ने सेना को भी मजबूत किया गया है

और आने वाले समय में कितनी योजनाएं चलाकर प्रदेश, देश की जनता को सौगात मिलेगी इस और भी उनका ध्यान है बीजेपी हमेशा से सही दिशा के कार्य करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। हजारीलाल दांगी द्वारा कहा गया की मैं हमेशा सबका साथ सबका विकास की भावना लेकर ही लोगों के बीच पहुंचता हूं और जनता के बीच बताई गई समस्याओं को हल करने का प्रयास करता हूं हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने में प्रयास कर रहे हैं।


इस मोके पर मंडल अध्यक्ष विष्णुसिंह पवांर, छापीहेड़ा मंडल अध्यक्ष निर्मल गुप्ता लाला, बद्रीलाल दांगी,मीडिया प्रभारी राकेश गुप्ता भानपुरा समस्त पत्रकार मोजूद रहे, जहाँ कहा कि कांग्रेस के लंबे समय तक के राजनीतिक सफर के बाद देश का विकास नहीं हुआ मूलभूत समस्याओं का अम्बार रहा, जिसे मोदी जी ने मात्र 09 वर्ष में विकसित किया है

About The Author

Related posts