क्राइम राजगढ़ स्वास्थ

अवैध शराब बनाने मे लिप्त माफियाओं के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,थाना माचलपुर, जीरापुर की संयुक्त पुलिस टीम की सख्त कार्यवाही

पुलिस टीम द्वारा थाना माचलपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कालिकाबे में दबीश देकर एक आरोपी के कब्जे से 150 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मशरूका किमती ₹ 30,000/- रुपये की जप्त

मौके पर करीब 5,000 लीटर किमती 05 लाख रुपये की महुआ लहान किया नष्ट

(पवन कुमार जाटव/जिला ब्यूरो राजगढ़)

राजगढ़ जिले में अवैध शराब की धरपकड हेतु संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में थाना प्रभारी माचलपुर,थाना प्रभारी जीरापुर व उनकी टीम द्वारा ग्राम कालिकाबे में मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी तमोलसिंह कंजर के बीड नाले के पास से 150 ली हाथ भट्टी की कच्ची शराब किमती 30,000 रुपये जप्त की गई ।

विश्वनीय मुखबीर द्वारा सुचना हुई की ग्राम कालिकाबे आरोपी तमोलसिंह पिता बद्री कंजर के बीड के पास हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखी है ।

सुचना की तस्दीक हेतु राहगीर पंचान एवं हमराह बल को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर बताये स्थान पर पहुंचकर दबीश दी गई, तो संदेही तमोल सिंह कंजर पुलिस को देखकर भाग निकला। जिसका नाम पता व डेरे पर के संबध में आसपास के लोंगो से पुछा तो भागने व डेरे वाले व्यक्ति का नाम तमोलसिंह कंजर निवासी कालिकाबे का होना बताया ।
दबिश के दौरान डेरे को चैक किया जिसमें 150 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब किमती 30,000 रुपये विधिवत जप्त की गई व मौके पर करीब 5,000 लीटर किमती मशरूका 5,00,000 रुपये की महुआ लहान को नष्ट किया गया।

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 215/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

About The Author

Related posts