मध्यप्रदेश राजगढ़ स्वास्थ

राजगढ़। कुरावर। अवैद्य मादक पदार्थों के विरुद्ध कुरावर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्यप्रदेश पवन मेहरा

कुरावर। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन मे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी नरसिंघगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक आर एस शक्तावत को दिनांक 08/10/22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पीलूखेड़ी का नूरुद्दीन कालापीपल तरफ से गांजा लेकर आ रहा है जो अपने घर पीलूखेड़ी तरफ जायेगा।

सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गठित टीम उपनिरीक्षक बब्बन ठाकुर, asi एम एस मैचन, बलबीर सिंह लाम्बा, प्र आर राजेश यादव, आरक्षक मुकेश मीणा, नरेश यादव, लक्मण मीणा, राजेंद्र वर्मा महिला आर. बबिता के बड़नगर जोड़ पर पहुंचे जहां जहां खड़े होकर इंतजार किया, कुछ समय पश्चात कुरावर तरफ से मोटर सायकल पर नूरुद्दीन आता हुआ दिखाई दिया। जिसे बड़नगर जोड बस स्टाप पर पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर मोटर सायकल सुजुकी MH49-AX-8064 को रोका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नूरुद्दीन खा उम्र 55 साल निवासी ग्राम पीलूखेड़ी का होना बताया, आरोपी की तलाशी लेने पर कमर के पास शर्ट के अंदर पॉलीथिन मेँ छिपा कर रखा गया।

अवैध मादक पदार्थ गांजा 200 ग्राम कीमती 10,000/-रु का एवं एक मोटर सायकल सुजुकी MH49-AX-8064 कीमती 1,50,000/-रु कुल 1,60,000/-रूपए का मशरुका आरोपी से जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 453/22 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय नरसिंहगढ़ पेश किया गया।उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी आर एस शक्तावत, उपनिरीक्षक बब्बन ठाकुर, asi एम एस मैचन, बलबीर सिंह लाम्बा, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक मुकेश मीणा, नरेश यादव, लक्मण मीणा, राजेंद्र वर्मा महिला आर. बबिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Related posts