इधर जीजा गैस टंकी के लिए गैस एजेंसियों पर हो रहे परेशान
कबीर मिशन पत्रकार / राजगढ़/ पचोर,
सत्येंद्र जाटव,
पचौर । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार लाडली बहन को 450 रुपए में गैस सिलेंडर सावन के महीने में राखी से पहले मिलेगी l ऐसी घोषणा भरे मंच में की गई थी l लेकिन वास्तविकता यह है, कि गैस टंकी एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं l पचोर में लाडली बहन और जीजा गैस एजेंसी पर जाने पर एजेंसी संचालकों द्वारा कहा जा रहा है कि गैस टंकी तो 1126 में ही मिलेगी l
क्या केवल घोषणा है एजेंसियों ने मना किया हमें आदेश नहीं मिले कैसे दे आपको 450 में गैस सिलेंडर तो इस तरह की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा कि जाने से आम जनता का यही कहना की घोषणा करने से पहले आम जनता की समस्याओं को भी देख लिया करो l आम जनता त्यौहार होने के बाद भी लाइन में लग रही हैl चुनाव नजदीक होने के कारण घोषणा पर घोषणा की जा रही है lऔर जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा हैl
अब जनता को देखना हैl कि जो 18 साल में काम नहीं किया वह आप 3 महीने में लाडली बहन योजनाओं के ₹1000 दिए जा रहे हैं नए-नए घोषणा करके वादे किए जा रहे हैl रसोई गैस टंकी दामों में मिलेगी क्या यह वोट ख़रीदने की राजनीति तो नहीं अगर आपने अपना वोट ईमानदारी से काम करने वाले नेता को दिया होता तो ऐसी योजनाएं सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि जनता के लिए वर्षो के पहले कार्यकाल से ही लागू हो जाती ।
आपना वोट सोच समझ कर ही नेता को ही देना चाहिए आपका वोट आपके आने वाली पीढ़ी की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार का निर्धारण करेगाl क्योंकि लालच बुरी बला है । फ्री की रेवड़ी देने से अच्छा है कि नेता अच्छा स्वास्थ, रोजगार , शिक्षा, सड़क , व विकास , की बात करते हो ।