मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ ! विश्व डिसेबल्ड दिवस के उपलक्ष में आसरा समिति ने कराया वृद्धजन, दिव्यांगजनो एवं आमजनों का नेत्र परीक्षण

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,

राजगढ़ ! राजगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रेम प्रगति विशेष स्कूल के बच्चों, दिव्यांगजनो, वृद्धा आश्रम के वृद्धजनों एवं आम नागरिकों के साथ मिलकर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति USAID से सहयोग प्राप्त MOMENTUM प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत पूर्ण कराने के लक्ष्य कार्य करने वाली संस्था ने विश्व डिसेबल्ड दिवस के उपलक्ष में श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया जिसमें बच्चे, दिव्यांगजन, वृद्धजन व आम नागरिकों को नेत्र संबंधी सलाह दी गई साथ ही स्वास्थ व नेत्र परीक्षण कर दवाइयां एवं चश्मे वितरित किए गए !

इसी के साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स एवं रूबेला के टीकाकरण संबंधी शपथ भी दिलवाई गई एवम कोरोना वैक्सीन से छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी सहयोग करने के लिए आम नागरिकों से मदद की बातचीत हुई ! वैक्सीन वेन के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के लिए ऑडियो वीडियो दिखाकर आमजन को प्रेरित किया गया एवं वैक्सिंन वैन के माध्यम से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया गया !

जिसमें आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति टीम व श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट आनंदपुर की टीम ने सामूहिक रूप से मिलकर इस आयोजन को संपन्न किया जिसमें मुख्य रुप से आसरा समिति जिला समन्वयक इमरान खान व श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के जिला समन्वयक बलवंत बलवंत सिंह व उनकी पूरी टीम, राहुल पिपलिया बीसी, गोपाल वर्मा बीसी एवं प्रेम प्रगति स्कूल स्टाफ , वृद्धा आश्रम स्टाफ, व सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ !

आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति व श्री सदगुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर को उपस्थित लोगों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई !

About The Author

Related posts