राजगढ़

राजगढ़ – तीन डाटा इंट्री आपरेटर की सेवाएं होगी समाप्त, सी.एम. हेल्प लाईन में बढ़ती शिकयतें एवं अनमोल पोर्टल पर इंट्रियों में लापरवाही के चलते कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने दिए निर्देश

कबीर मिशन समाचार/ राजगढ़,

05 फरवरी, 2022,

सी.एम. हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नही होने तथा अनमोल पोर्टल/आर.सी.एच. पर गर्भवति माताओं की जांच से लेकर नवजात के टीकाकरण आवश्यक एंट्रियों में लापरवाही करने एवं आवश्यक एंट्रीया नही होने पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा खिलचीपुर बी.एम.ओ. कार्यालय के तीन डाटा एंट्री आपरेटरों एक संविदा तथा दो आउटसोर्स से कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटरों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

उन्हांने यह निर्देश गत दिवस देर रात चली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशो का पालन नहीं करने पर दिए। इसके साथ ही जननी सुरक्षा, प्रसूति सहायता एवं प्रसव पूर्व 4 जांच की पोर्टल में इंट्री नहीं करने, दायित्वों के निर्वहन में गंभीर नही रहने वाली जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की बाटम 10 में रहने वाली 10-10 ए.एन.एम. के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देष दिए तथा 7 दिवस में आपेक्षित सुधार लाने अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

आयोजित बैठक में उन्होंने अनमोल/आर.सी.एच. पोर्टल पर गर्भवति माताओं की सही समय पर एंट्री नही होने के कारण तथा सी.एम. हेल्प लाईन में भुगतान से संबंधित बढ़ती षिकायतों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि जहां लाभार्थियों को भुगतान करने में समस्या आ रही हो वहां आवष्यक होने पर वरिष्ठ कार्यालय को बताएं एवं जरूरी अनुमतियां प्राप्त कर हितग्राही को उसके हितलाभ प्रदान किए जाएं।

समीक्षा के दौरान उन्होंने खिलचीपुर विकासखण्ड अंतर्गत सर्वाधिक शिकायतें, भुगतान में देरी, भुगतान फेल होने, प्रक्रियात्मक त्रुटी रहने और गत सप्ताह आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशो का पालन नही करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा एन.एच.एम. संविदा के डाटा इंट्री आपरेटर श्री शोएब खान की सेवाएं समाप्त करने एम.डी. को लिखने तथा आउटसोर्स के डाटा इंट्री आपरेटर श्री उमेष मालवीय एवं श्री नीतेश सेन की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में उपस्थित जिले के समस्त डाटा इंट्री आपरेटरों, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं संबंधित प्रभारियों को अनमोल पोर्टल पर आवष्यक इंट्रियां तथा सी.एम. हेल्प लाईन कि शिकायतों के निराकरण के प्रति गंभीर रहने और लंबित शिकायतों के निराकरण, हितग्राहियों के भुगतान के कार्य को प्राथमिकता में लेकर शून्य करने, आर.सी.एच., ई-वित्त, सी.एम. हेल्प लाईन में लबित शिकायत का निराकरण हर हालत में एक सप्ताह के भीतर करने तथा एम.एल.डी. श्री भारद्वाज को दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने समस्त संबंधितों को निर्देषित किया।

इस मौके पर प्रभारी सी.एम.ओ. एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल.पी. भकौरिया, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. आर.एस. परिहार सहित समस्त बी.एम.ओ. एवं डाटा इंट्री आपरेटर मौजूद रहे।

About The Author

Related posts