शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 300 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा व एक निशान टेरोनो कार सहित कुल मशरुका 4, 21,000/- रुपये का किया जप्त
जिला राजगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री बिरेन्द्र कुमार सिंह(भापुसे) द्वारा अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सुश्री जोईस दास सारंगपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है । दिनांक 10.04.23 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति टेरोनो कार से ग्राम दुग्धा तरफ से अवैध शराब लेकर टिकोद तरफ आ रहे है । सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस थाना तलेन से टीम गठित कर रवाना की गई । जैसे ही पुलिस टीम ग्राम टिकोद शा.स्कूल के पास पहुंची कि सामने से एक कार आती दिखी जिसे घेरबंदी कर से रोका जिसमे मे से एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया एवं दो व्यक्तियों को मौके पर पकडा व नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम राजकुमार वर्मा उम्र 26 साल एवं भारत वर्मा उम्र 28 साल सर्व निवासी ग्राम करोंदी, थाना पचोर, जिला राजगढ का होना बताया एवं वाहन को चेक किया तो उसमे पीछे 06 खाकी कार्टून रखे मिले जिनमे सीलबंद 300 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा के कुल मात्र 54 लीटर कुल कीमती 21,000/- रुपये के मिले । आरोपियों से उक्त शराब रखने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया । आरोपियों के कब्जे से उक्त अवैध शराब व घटना मे प्रयुक्त एक निशान टेरोनो कार क्र. MP39 CP 9792 कीमती 4 लाख रुपये की कुल मशरुका 4 लाख 21 हजार रुपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया वाद आरोपियों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया । बाद मय टीम, जप्तशुदा शराब एवं वाहन टेरोनो कार एवं गिरफ्तारशुदा आरोपियो को लेकर थाना आये ।बाद दोनो आरोपियो को माननीय न्यायालय राजगढ पेश किया गया जो जेल वारंट बनने से राजगढ जेल मे दाखिल किये गये । उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना तलेन में अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती, सउनि शिवराज मीना, प्रआर. 408 प्रदीप शर्मा, आर. 344 गौरव रघुवंशी, आर. 799 श्याम , आर. 119 राहुल कारपेन्टर , आर. 1055 राजेन्द्र कटारिया, आर. 74 गोपाल परमार, आर. 828 खेमसिंह जाट , आर. 824 धर्मेन्द्र, आर. 12 बलराज, आर. 720 भानू अहिरवार, आर. 885 अनिल आर्य, सै.60 लालसिंह यादव का सराहनीय योगदान रहा।