क्राइम राजगढ़

विदेशी लक्जरी कार में अवैध देशी शराब का कारोबार करने वाले शातिर शराब माफिया को बोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजगढ़। थाना बोड़ा पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही

कुल 25 लाख 80 हजार रुपये का मशरुका बरामद अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह (भापुसे) के द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश हैं, वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना बोड़ा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि. संदीप सिंह मीणा एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नरसिंहगढ़ तरफ से एक सिल्वर कलर की लग्ज़री कार क्रमांक एमपी 09 सीई 0076 में अवैध शराब आ रही है। थाना प्रभारी संदीप सिंह मीणा द्वारा तत्परता दिखाते हुए टीम को ढाबला जोड़ के लिए रवाना किया।

पुलिस टीम द्वारा काफी देर इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा बताए कलर की कार नरसिंहगढ़ रोड तरफ से आती दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रुकवाया जिसकी नंबर प्लेट पर एमपी 09 सीई 0076 लिखा था। जिसमें एक व्यक्ति बैठा था। जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम अरुण भानेरिया उम्र 26 साल निवासी कड़िया सांसी का होना बताया । कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे डिग्गी में खाकी रंग कार्टून में 20 पेटी देशी शराब मिली।

कार में पीछे की सीट पर देशी कच्ची हाथ भट्टी की शराब की 40-40 लीटर क्षमता की दो केन व एक 20 लीटर क्षमता की केन दिखाई दी जिनके संबंध में अरुण भानेरिया से पूछताछ करने पर उक्त शराब के कार्टून व केन अपनी होना बताया उक्त व्यक्ति से शराब के कार्टूनों के संबंध में दस्तावेज व परमिट का पूछने पर कोई वैध कागजात नहीं होना बताया,

अवैध रूप से शराब मात्रा 20 पेटी प्लेन शराब व 100 लीटर कच्ची देशी शराब कुल 280 लीटर कीमती 80,000/- रू व एक पुरानी इस्तेमाली स्कोडा कम्पनी सुपर्ब कार जिसकी कीमत 25,00,000/- रूपये कुल 25,80,000/- रुपए का मशरूका जप्त कर आऱोपी को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना बोड़ा में अपराध क्रमांक 102/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि संदीप सिंह मीणा, सउनि.एम एल शिवहरे, आर. बनालाल परमार , आर. राजेश धवन , आर.पीयुष राघव, आर.प्रदीप शाक्य, आर. पंकज जाट आर.गिर्राज मीणा का अहम योगदान रहा।

About The Author

Related posts