मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ़ – बोड़ा पुलिस पर भेदभाव करने के आरोप फरियादी की फरियाद लिखवाने आए बीएसपी नेता के साथ पुलिस ने कि बदसलूकी

राजगढ़ – बोड़ा पुलिस पर भेदभाव करने के आरोप फरियादी की फरियाद लिखवाने आए बीएसपी नेता के साथ पुलिस ने कि बदसलूकी

कबीर मिशन सामाचार! राजगढ़,

गोपाल वर्मा,

राजगढ़! आज राजगढ़ में कलेक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी जियालाल अहिरवार सहित राजगढ़ जिला टीम ने आज जिले की कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें विशेष तौर पर पुलिस अमले के द्वारा बहुजन समाज को प्रताड़ित किया जाना बताया !

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जिले में पुलिस थानों सहित एसपी ऑफिस में भी दलितों की फरियाद नहीं सुनी जा रही थी जिस से आहत होकर जिला प्रभारी डॉक्टर शिवनारायण वर्मा ने बहुजन समाज व पीड़ित लोगों की कहानी सुनकर आवेदन बनवाएं और आवेदनों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद ने आगामी दो दिवस में उचित वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया !

आवेदन में कुछ दिनों पहले बोड़ा थाने पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थाने पर पीड़ित व्यक्ति की फरियाद लेकर पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं के साथ वहां के एसआई युधिष्ठिर शर्मा ने बीएसपी के नेता को डराया धमकाया ओर जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल किया व थाना प्रभारी संदीप मीणा ने भेदभाव करते हुए अपमानित किया था ! ज्ञापन में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने उक्त अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करके उचित वैधानिक कार्यवाही की मांग की है साथ ही एस आई युधिष्ठिर शर्मा को सस्पेंड करने की बात कही !

साथ ही पिछले दिनों तलेन थाने में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा एक बहुजन पत्रकार के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए झूठा मामला पंजीबद्ध किया. जिसकी भी निष्पक्ष जांच की बात कही ! राष्ट्रीय पार्टी के नेताओ के साथ बदसलूकी की घटनाएं पुलिस द्वारा कि जा रही है तो ऐसे में आम आदमी के साथ किस तरह का व्यवहार पुलिस करती होगी प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए

ज्ञापन में जियालाल अहिरवार प्रदेश प्रभारी बहुजन समाज पार्टी, शिव नारायण वर्मा जौन प्रभारी, मनोज बांधेवाल जौन प्रभारी, प्रताप वर्मा पूर्व जॉन प्रभारी, जमुना लाल अहिरवार पूर्व जौनपुर प्रभारी, रामबाबू शिवहरे जिला अध्यक्ष बीएसपी, सहिद बैग जिला उपाध्यक्ष, शाहिद भाई राय पूर्व जिला उपाध्यक्ष, रघुवीर वर्मा जिला महासचिव, सतपाल वर्मा जिला सचिव, सुरेंद्र वर्मा जिला सचिव, देव वर्मा विधानसभा अध्यक्ष, रमेश भैया जी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कि संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About The Author

Related posts