खरगोन भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

खरगोन। एपीसी व बीआरसी के पदों के लिए जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक सम्पन्न।

खरगोन मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार

खरगोन। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में सर्व शिक्षा मिशन की जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व में आयोजित पात्रता परीक्षा में पात्र शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर एपीसी व बीआरसी का चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में 4 एपीसी व 7 बीआरसी की नियुक्ति की जानी है। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने मुख्य परीक्षा में मेरिट में आये शिक्षकों से एपीसी व बीआरसी के लिए कहां नियुक्ति लेना चाहते हैं इस संबंध में चर्चा की गई। यहां शिक्षकों ने कलेक्टर श्री कुमार के समक्ष एपीसी व बीआरसी बनने की इच्छा जाहिर की। आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में श्री खेमराज सेन ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। एपीसी के लिए श्री खेमराज सेन, विष्णु पाटीदार, देवदास पाटीदार, जितेन्द्र भालसे का चयन हुआ है।

वहीं बीआरसी के लिए रणजीत आर्य को खरगोन, विवेक शर्मा को गोगांवा, जगदीश हिरवे को भीकनगांव, सुरेश खेडेकर को बड़वाह, लोकेन्द्र कोचक को महेश्वर, अनिल रघुवंशी को कसरावद तथा हरिशंकर खांडेकर को सेगांव का बीआरसी बनाया गया है। कलेक्टर श्री कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके डोंगरे को बुधवार को ही आदेश निकालने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts