खनिज विभाग ने 03 ट्रेक्टर ट्रॉली मुरुम एवं 01 जे. सी. बी मशीन की जप्त
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 30 नवंबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर की टीम ने 30 नवंबर को ग्राम बड़गाव सेंधवा क्षेत्र मे अवैध खनिज उत्खनन /परिवहन की आकस्मिक जाँच की। जाँच के समय 03 ट्रेक्टर ट्रॉली मुरुम एवं 01 जे. सी. बी मशीन, अवैध मुरुम उत्तखनन/परिवहन मे संलिप्त पाये जाने पर जप्त कर ग्रामीण थाना सेंधवा की सुरक्षा मे खड़े किये गये ।
More Stories
पचोर मे गणतंत्र दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया है
भीम आर्मी के तत्वाधान में ग्राम सेमरा खुर्द में गणतंत्र दिवस मनाया गया
25जनवरी बुधवार को आरक्षण बचाओ जन आंदोलन अभियान किया गया