भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ शिक्षा समाज स्वास्थ

राजगढ़| जिले में यातायात जागरूकता दिवस का आयोजन

राजगढ़|  जिले में यातायात जागरूकता दिवस का आयोजन

स्कूली बच्चों को उपहार देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया प्रोत्साहित।

कबीर मिशन समाचार । राजकुमार स्टेट रिपोर्टर।

राजगढ़ | सड़क यातायात एवं जन सामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आज यातायात जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों में जा कर बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बच्चों से यातायात जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे गए, सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत कर यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया गया l

वहीं चेकिंग के दौरान हेलमेट पहन कर मोटर साइकिल चलाने वालों को फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया और उन्हें समझाईश दी गई कि अपने साथियों एवं रिस्तेदारों को भी मोटर साइकिल चलाते समय अनिवार्यतः हेलमेट पहनने के बारे में बताए क्योंकि सिर की चोट से मरने की संभावना बढ़ जाती है l

जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में बस एवं ऑटो चालकों को समझाईश दी गई कि समय समय पर अपनी आँखों का चेक अप कराएं एवं क्षमता अनुसार सवारी बैठाने के साथ नियंत्रित रफ्तार में सुरक्षित वाहन चलाऐं।

जागरूकता दिवस के अवसर पर आम नागरिकों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। निश्चित रूप से जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस इनीशिएटिव के द्वारा जन सामान्य को यातायात सुरक्षा के प्रति सतर्क एवं जागरूक करने में काफी सफलता मिल रही है।

About The Author

Related posts