देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़

मां बिजासन धाम में हुआ हजारों की संख्या में पौधारोपण सारे क्षेत्रवासियों ने लिया हिस्सा

कबीर मिशन समाचार। क्षेत्रीय संवाददाता संडावता पवन कुमार राजगढ़ (मध्य प्रदेश)राजगढ़।

राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील के अंतर्गत प्रसिद्ध मां बिजासन की टेकरी पर रविवार को कलेक्टर हर्ष दीक्षित सांसद रोडमल नागर पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर जिला वनमंडल अधिकारी राजीव दुबे जिला शिक्षा अधिकारी बिसोरिया व सामाजिक संगठनों नंदनवन समिति छात्र छात्राओं ने मिलकर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए हजारों की संख्या में फलदार फूलदार छायादार पोधों का रोपण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भेंसावा माता के विग्रह पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा दीप प्रजवलित कर किया सभी अतिथियों का स्वागत नव निर्वाचित सरपंच कुलदीप द्वारा किया गया।

ट्रस्टी राजेश भंडारी द्वारा मां के मंदिर में चल रहे विकास कार्यों के विषय में जानकारी दी सांसद रोडमल नागर ने कहा की हमें हमारा जीवन चलाने के लिए ऑक्सीजन पानी की भरपूर मात्रा में आवश्यकता होती है जो हमें पेड़ों के माध्यम से प्रकृति के द्वारा निशुल्क मिलती है इसलिए हम वृक्षों के महत्व को समझें अतः साल भर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लें।

कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा हमें वृक्षों के महत्व को समझते हुए अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ धार्मिक आयोजनों में वृक्ष लगाकर उसकी उचित देखभाल करनी चाहिए अपने जीवन मैं सुनहरे पलो पर इस धरा को वृक्ष लगाकर सौंदर्य प्रदान करने का संकल्प लें कार्यक्रम का संचालन कर रहे ट्रस्टी राजेश भंडारी द्वारा मंदिर क्षेत्र में चल रहे कार्यों से अवगत करवाया।

अतिथियों का स्वागत नवनिर्वाचित सरपंच कुलदीप नागर के द्वारा माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी जिला महामंत्री अमित शर्मा वनमण्डल अधिकारी राजीव दुबे जिला शिक्षा अधिकारी बिसोरिया सहित अन्य धार्मिक सामाजिक राजनीतिक पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

कलेक्टर ने की प्रशंसा इतने बड़े पैमाने पर मेरे कार्यकाल में पहली बार पौधारोपण होते हुए देख रहा हूं इससे पहले जबलपुर व छतरपुर में हमने 11,000 पौधे तक लगाए हैं।

About The Author

Related posts