मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ़। बुलेट मे फटाके फोङने जैसे तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण वाले पर थाना यातायात द्वारा कार्यवाई

कबीर मिशन समाचार। सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के लिए हाथ ठेले, दुकानदार और सङक में खड़े वाहन चालकों को समझाईश

सङक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के कुशल निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यातायात थाना द्वारा बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज जैसे पटाखे फोङने वाले पर कार्यवाई करते हुए साइलेंसर जब्त किया गया एंव दुकान के बाहर समान रख के बेचने वालों को समझाईश दी गई एंव सङक में खङे हाथ ठेला व मोटर साइकिल चालकों समझाईश देकर चालान काटे गये l

अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने, बिना सीट बेल्ट , बिना हैलमेट एंव काँच में ब्लैक फिल्म लगा के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कारवाई की गई l अभियान के दौरान जागरूकता के तहत लोगों को सीमित रफ्तार में वाहन चालाना एंव रपटा पुलों में बाढ़ की स्थिति में पुल पार नहीं करने की समझाइश दी गईl

About The Author

Related posts