नीलम अंबेडकर कबीर मिशन समाचार हरियाणा
सोनीपत से नीलम अंबेडकर की रिपोर्ट।सोनीपत हरियाणा।रामनगर की कई गलियों में शिवरों की समस्या बनी हुई है। जिनमें गंदा पानी बाहर निकलता है, और गली में फैल जाता है। जिससे आने जाने वालों को तकलीफ होती है।
यह समस्या केवल राम नगर की नहीं है बल्कि और भी बहुत सी जगह और गालियां इसी प्रकार दूषित हो रखी है, जिनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं हैं। अगर हम बात करें तो गली मोहल्ले वालों का ध्यान भी इस तरफ कुछ ज्यादा नहीं है।
जब तक गली की हालत पूरी तरह से खराब नहीं हो जाती तब तक वो भी इस उचित कार्यवाही की मांग नहीं करते हैं। जब तब गली मोहल्ले वाले ही कार्यवाही की डिमांड नहीं करेंगे तो नगर निगम वाले क्या करेंगे । उन्हें अपनी डिमांड उचित तरीके से रखनी चाहिए। जब ये कुछ थोड़ी बहुत शिकायत करेंगे तभी वो भी कुछ करेंगे। बाकी तो हम सब जानते ही हैं
कि हमारी सरकार और प्रशासन कार्यवाही करने में कितनी सक्षम है । इन शिविरों की वजह से काफी दिक्कतें हो रही है । कहीं पर गालियां और सड़कें टूटी हुई है, जो ठीक से बनी ही नहीं है, या फिर सही से बनाई नहीं गई है। ऐसे में या तो वो जल्द ही टूट जाती है या फिर उनमें गड्ढे हो जाते है।
आप सबने एक बात हमेशा नोटिस की होगी कि जब भी हमारे यहां सड़क बनाई जाती है तो पहले सड़क बना दी जाती है फिर बाद में प्रशासन को याद आता है कि हमें शिविर के लिए पाइपलाइन भी लगानी थी। उसके लिए फिर से सड़कें तोड़नी पड़ती हैं। अगर हमारे शिवर ठीक से काम कर रहे हैं,
तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर ठीक से काम नहीं कर रहे तो फिर यह गंभीर मुद्दा है। इससे बीमारियां होने का खतरा पैदा होता है। गंदगी फैलती है और मच्छर भी पैदा होते हैं।
इसीलिए इस पर सभी का ध्यान सही तरीके से और सही समय पर जाना चाहिए। मेरी सभी से बस यही अनुरोध है।पत्रकार : नीलम अंबेडकर जिला चीफ ब्यूरो सोनीपत हरियाणा