कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
आलोट।जनपद पंचायत आलोट में कैंप का आयोजन किया गया जिसमे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाएं जिसमे जिला कार्यालय से पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग रतलाम से मेडम रश्मी तिवारी आधिकारी द्वारा बैठक ली गई जिसमें शासन की अनेक प्रकार कि योजनाएं के बारे बताया गया है जिसमें पिछड़ा वर्ग व घुमक्कड़ जाति एवम अल्पसंख्यक समुदाय के फॉर्म जमा किए गए व लोन सम्बन्धित प्रक्रिया को समझाया गया है, व जाति प्रमाण पत्र मूल निवासी प्रमाण पत्र अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया गया है.
जिसमें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत आलोट व जनप्रतिनिधि अध्यक्ष कालुसिंह परिहार महोदय एवं उपस्थित जन सेवा मित्र आलोट टीम से किशोर धाकड दशरथ शर्मा गोविन्द जटिया कन्हैयालाल पाटीदार नेपाल सिंह देवड़ा आशा पाटीदार मनीषा पाटीदार कमल सुयवंशी समरथ परमार टम्मा व टीना पोरवाल गिरिराज रावल महेश बैरागी नागेश्वर पाटीदार नेपाल सिंह देवड़ा जन सेवा मित्र पूरी टीम और सभी संबंधित योजना अधिकारी की उपस्थित रहें l