रतलाम राजनीति

रतलाम। यूथ फॉर डेमोक्रेसी के तहत विकासखंड आलोट के जन सेवा मित्र चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान

कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

C.M. Fellow आदरणीय मयंक पांडे के निर्देशानुसार आलोट विकासखंड के जन सेवा मित्र द्वारा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक 15 दिवस का विशेष डोर टू डोर अभियान चला या है जिसमें आलोट विकासखंड के जन सेवा मित्र घर-घर एवं स्कूलों में जाकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना और जो मतदाता पहले से ही मतदाता सूची में दर्ज हैं उनके नाम व फोटो सहित एवं अन्य मतदाता सूची में संशोधन करवाने हेतु संपर्क कर रहे हैं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए बारकोड प्रत्येक पंचायत कार्यालय एवं विशेष संस्थानों पर चस्पा करने का कम कर रहे हैं

जन सेवा मित्र रोजाना ग्राम पंचायत में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संबंधित बीएलओ के साथ मिलकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही ऐसे लोगों की जानकारी भी एकत्रित कर रहे हैं जो 70 वर्ष से अधिक दिव्यांग है और उन लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक हो चुकी है अभियान निरंतर 31 अगस्त तक जारी रहेगा ग्राम पंचायत जमुनिया शंकर पिपलिया पीथा कराडिया पिपलिया मारू पिपलिया सिसौदिया नारायणी बीएलओ ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सचिव श्यामलाल मालवीय मुकेश सेठिया सरपंच महोदय रमीजा बी सरपंच प्रतिनिधि सत्तार खान

एवं अंकित पाटीदार सुनील पाटीदार जन सेवा मित्र कन्हैया लाल पाटीदार नागेश्वर पाटीदार आशा पाटीदार मनीष पाटीदार राकेश पाटीदार जयदेव सिंह डोडिया के साथ मिलकर जनता के साथ सीधे संवाद से जनता के अधिकार एवं कर्मचारियों से संबंधित काम सरल एवं आसानी से होने लगे हैं

About The Author

Related posts