कबीर मिशन समाचार।
उज्जैन जिले में स्वतंत्र,शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी मिश्रा थाना प्रभारी महाकाल द्वारा नालिया बाखल तोपखाना क्षेत्र में गणमान्य नागरिको के साथ चौपाल पर चर्चा की गई मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन और भय के निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने। मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की जानकारी में लाने को बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कर शांतिपूर्वक रूप से चुनाव सम्पन्न कराने व असामाजिक तत्वों को सूचना संबंधित थाने को देने हेतु बताया गया साथ ही क्षेत्रीयजनों से कानून व्यवस्था एवं पुलिस से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।