भिंड मध्यप्रदेश समाज

भिंड। दिगंबर जैन संत की हत्या को लेकर ,जैन समाज ने थाना प्रभारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

कबीर मिशन समाचार। कुशल जैन संवादाता मालनपुर जिला भिंड

कर्नाटक राज्य में हुई दिगंबर जैन संत की हत्या को लेकर देशभर में जैन समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है इसी क्रम में मालनपुर कस्बे के जैन समाज के लोगों ने वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद वीना राजेंद्र प्रसाद जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी डॉक्टर संतोष यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपाl

ज्ञापन में समाज बंधुओं ने उल्लेख किया है कि टी. वी. न्यूज चैनल एवं सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले के ग्राम चिक्कोड़ी के नंदी आश्रम में चातुर्मास कर रहे दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज का अपहरण करने के बाद बिजली के करन्ट (Shot) से निर्मम हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर बोरवेल में फेंककर अमानवीय व वीभत्स घटना को अंजाम देने।

वाले सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाकर कठोरतम सजा से दण्डित किया जाए l मीडिया से जानकारी प्राप्त हो रही है कि जैन संत आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी महाराज का आश्रम के कर्मचारी सहित कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी आश्रम से 6 जुलाई 2023 की रात्रि में अपहरण कर बिजली का (Shot) देकर उनकी निर्मम हत्या की गई।

हत्या के बाद उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर बोरवेल में फेंककर किये गये अमानवीय व वीभत्स कृत्य से समूचे देश के जैन समाज में काफी रोष व्याप्त है तथा समाज इस अमानवीय घटना की पुरजोर निंदा करता है इस अमानवीय व जघन्या हत्या के विरोध में हमारे मुनिराज श्री गुणधरनंदी जी महाराज भी अन्न-जल त्याग कर उपवास पर बैठ चुके हैं।

अतः भिण्ड नगर में विराजमान प.पू. आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज संघ, मुनि श्री प्रतीक सागर जी महाराज व मुनि श्री विनय सागर जी महाराज के सानिध्य में सकल जैन समाज भिण्ड (म.प्र.) ज्ञापन पत्र के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय जी से माँग करता है कि दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री कामकुमार नन्दी जी महाराज के हत्यारों को शीघ्र पकड़कर फांसी दी जाएl

ज्ञापन सौंपने वालों में बीना राजेंद्र प्रसाद जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 14, पदम चंद जैन, आकाश जैन , गोलू जैन , मनोज जैन, रॉकी जैन, विनोद जैन, आनंद जैन , अंकित जैन, मोंटी जैन , लकी जैन , सचिन जैन, विष्णु जैन , छोटू जैन, प्रशांत जैन इत्यादि समस्त जैन समाज के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया

About The Author

Related posts