नीमच मध्यप्रदेश

परिजनों ने लगाए स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व स्टाफ़ पर लापरवाही के आरोप, डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की न्याय की मांग

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। समीपवर्ती सरवानिया महाराज नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैसे तो हमेशा स्टाफ की लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहता है। ओर इसका खामियाजा यहां की गरीब बेवस ओर लाचार क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ता है। सरवानिया महाराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 21 जुलाई को एक बार फिर स्टाफ की लापरवाही का मामला सामने आया। अस्पताल में डिलीवरी कराने पहुंची महिला के नवजात बच्चे की लापरवाही के चलते मौत हो गई। घटना के बाद परिजन ने डिलीवरी वार्ड में पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच करवाने की मांग की जिससे डॉक्टरों की लापरवाही से ऐसी घटना दोबारा ना हो। समीपवर्ती गांव गोठड़ा निवासी नारायण दास की 22 वर्षीय पुत्री साधना पति पवन दास को 21 जुलाई को रात्रि में 11:30 बजे उसके परिजन 108 एम्बुलेन्स की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवानिया महाराज गर्भावस्था में ईलाज कराने व डिलेवरी के लिये लेकर आये, किन्तु रात्री में कोई भी डाक्टर उपस्थित नहीं थे। मात्र एक सफाईकर्मी महिला उपस्थित थी। उस समय उक्त डाक्टर निकिता शर्मा कि रात्री डयुटी थी, किन्तु उक्त घटना के दिन नदारत रही ओर 22जुलाई 2023 को सुबह 5 बजे हॉस्पिटल पहुची जबकी मेरी पुत्री ने अगले ही 12 मिनिट मे बच्चे को जन्म दे दिया जो कि मृत था। उक्त डाक्टर की लापरवाही से मेरी पुत्री का समय पर ईलाज नही हो पाया किंतु डाक्टर को पहले से पता था की बच्चा मृत है उसके बाद उनके द्वारा कहा गया की इन्हें शासकीय चिकित्सालय नीमच लेकर जाओ जबकी उनको मालूम था की बच्चा मर चुका है और अपने आपको बचाने हेतु यह प्रयास किया गया। इस प्रकार डाक्टर द्वारा घोर लापरवाही करने से मेरे होने वाली बच्चे का जीवन छिन लिया गया। अगर मेरी पुत्री का समय पर ईलाज हो जाता तो मेरी नवजात जन्मी बची की जान बच जाती। रात्रि में कोई भी स्टाफ अस्पताल में नही रहता है जबकि सरवानिया महाराज के आस पास गांव ज्यादा होने के कारण यहां डिलीवरी केस ज्यादा आते हैं। लेकिन ड्यूटी डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मजबूरन नीमच जाना पड़ता है। गौरतलब है कि इसके पहले भी डॉक्टर की लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं। बावजूद इसके अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है।


इनका कहना —
हॉस्पिटल में 24 घण्टे एक नर्सिंग सिस्टर की ड्यूटी ऑन कॉल रहती है –

डॉ संदीप कुमार शर्मा मेडिकल ऑफिसर,-
सरवानिया महाराज

इस विषय में परिजनों ने मुझे जानकारी दी है ओर साथ ही जिला कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन दिया है, इस को लेकर एक दो दिन में जांच टीम गठित की जाएगी। और उचित कार्रवाई की जाएगी

  • राजेश मीणा, बीएमओ जावद

About The Author

Related posts